VIDEO: ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, यात्री ने किया विरोध तो देने लगी धमकी, वीडियो वायरल

Viral Video: जब लड़की देखती है कि एक यात्री सिगरेट पीते हुए उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, तो वह कहती है, "तुम वीडियो बना रहे हो। यह बहुत गलत है।" लड़की की वीडियो वायरल होने पर यूजर्स अब जमकर रिएक्ट कर रहे हैं

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 8:22 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: लड़की के सिगरेट पीने के कारण ट्रेन में काफी देर तक ड्रामा हुआ

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा लड़की ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही है। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वह उन्हीं पर भड़क गई। वह एक पुरुष यात्री से वीडियो डिलीट करने के लिए कहती है। जब लड़की देखती है कि वह आदमी उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, तो वह कहती है, "तुम वीडियो बना रहे हो। यह बहुत गलत है। उससे (एक रेलवे कर्मी से वीडियो बना रहे शख्स को रोकने को बोलती है) कहो कि मेरा वीडियो न बनाए और उसे डिलीट कर दे।"

लड़की के सिगरेट पीने के कारण ट्रेन में काफी देर तक ड्रामा हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि यात्रियों के अलावा रेलवे कर्मी भी ट्रेन के अंदर और वह भी AC कोच में उसे सिगरेट पीने से मना करते हैं। उसके बाद वह अपनी वीडियो बनता देख भड़क जाती है। यात्री से 'वीडियो डिलीट करो' कहने लगती है। इस बीच उनके बीच जमकर बवाल होता है। लड़की की वीडियो वायरल होने पर यूजर्स अब जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जब लड़की उसे रिकॉर्डिंग न करने के लिए कहती है, तो पुरुष यात्री जवाब देता है, "धूम्रपान करना गैरकानूनी है। बाहर जाकर धूम्रपान करो।" जैसे-जैसे बहस आगे बढ़ती है लड़की भड़कने लगती है। वह कहती है, "मैं आपके पैसे से सिगरेट नहीं पी रही हूं। यह आपकी ट्रेन नहीं है। जाकर पुलिस को बुलाओ...।"


एक अन्य यात्री गुस्से में महिला से कहता है, "यह एसी डिब्बा है। क्या तुम्हें नहीं पता कि यहां सिगरेप पीने की अनुमति नहीं है?" X पर एक यूजर ने लिखा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन है। लोगों ने लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वीडियो के साथ एक यूजर ने लिखा, "सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करना दूसरों के अधिकारों का हनन है। ट्रेन जैसी जगह पर ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। @RailMinIndia को जुर्माना और सख्त सजा दोनों देनी चाहिए।"

यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय रेलवे के यात्रियों की सहायता के लिए आधिकारिक एक्स अकाउंट 'रेलवे सेवा' ने कहा कि मामले को कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। रेलवे ने लिखा, "मामले को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।"

ये भी पढ़ें- 'अगर हिंदू समाज में समानता होती तो...': हिंदुओं के धर्मांतरण पर सिद्धारमैया के बयान पर बवाल

बता दें कि रेलवे नियमों के मुताबिक, ट्रेन के अंदर किसी भी प्रकार का नशा करके सफर करना कानूनी रूप से क्राइम है। वह भी 3AC में सफर के दौरान सिगरेट पीना और भी बड़ा अपराध है। दरअसल, AC कोच को ठंडा रखने के लिए पहले ही उसे सिल किया जाता है। इसके चलते अगर कोई यात्री ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पीने लगे, तो वह उसके अंदर ही रहेगा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 15, 2025 8:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।