उत्तर प्रदेश के वृंदावन में उस समय खूब बवाल मचा, जब एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को एक लोकल गेस्टहाउस में किसी और शख्स के साथ पकड़ लिया। यह झड़प देखते ही देखते एक बड़े झगड़े में बदल गई, कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह घटना कथित तौर पर सोमवार, 21 जुलाई की देर रात छटीकरा इलाके में हुई।
NBT की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस आदमी को अपनी पत्नी पर कुछ समय से शक था। उसके फोन पर रोमांटिक चैट और कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद, उसने उस पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी। सोमवार रात उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी किसी गेस्टहाउस में किसी से मिलने वाली है। फिर वह कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ पाया।
जैसे ही उसने उन्हें साथ देखा, तो उनकी बहस शुरू गई। बड़ी भीड़ जमा हो गई और पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया।
वायरल वीडियो में, यह जोड़ा एक बड़ी भीड़ के सामने बहस करते हुए दिखाई दे रहा है। अपनी पत्नी की कथित बेवफाई पर भावुक और परेशान पति को चिल्लाते हुए सुना जाता है, "कॉलोनी वाले बताएंगे किसके साथ आई थी यहां रहने।"
वीडियो में एक व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, जिसे उसका प्रेमी माना जा रहा है, जिसकी शर्ट फटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट के अनुसार, झड़प के दौरान वह किनारे पर खड़ा रहा, लेकिन भीड़ में कुछ लोग आक्रामक हो गए और उसके कपड़े फाड़ दिए।
एक और महिला, जो शायद प्रेमी की मां है, वो भी बहस में शामिल हो जाती है। वह पत्नी पर चिल्लाते हुए कहती दिख रही हैं, "तूने मेरे लड़के की वीडियो बनाई है ना। मेरे लड़के को ब्लैकमेल कर रही थी ये।"
कुछ देर बाद, बहस हाथापाई में बदल जाती है, क्योंकि पति-पत्नी भीड़ के बीच में एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगते हैं। पति चिल्लाते हुए कहता है, "तूने मेरी जिंदगी बर्बाद करी। 5 साल से जिंदगी तबाह की तूने। मैं मरने के लिए तैयार हूं। अच्छा नहीं किया तूने मेरे साथ।"
इसके बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति की हालत खराब होते दिख रही है और वो अपनी पत्नी कथित बेवफाई से सदमें चला जाता है और बेहोश हो जाता है। आस पास लोग बैठा कर उसके मुंह पर पानी डालते हैं।
तभी उसकी पत्नी भी आती है और उसके चेहरे पर पानी डालती है, तो वो कुछ होश में आता है। इसके बाद पत्नी उसके पैर पकड़ कर रोते हुए माफी मांगती है।