हापुड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नशे में धुत युवक दिनदहाड़े सड़क पर एक महिला को बेरहमी से पीटता दिख रहा है। घटना आदर्श नगर कॉलोनी की है, जहां हमलावर ने महिला को बार-बार थप्पड़ मारे और लात घूंसे से घायल किया। 15 सेकंड में 20 थप्पड़ उस नशेड़ी आदमी ने औरत पर बरसाए और आस पास खड़े लोग बस तमाशबीन बने रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मोहल्ले की ही रहने वाली एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी नशे में धुत युवक ने बहस शुरू की और गाली-गलौज करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो वह गुस्से में आकर उसे मारने लगा। महिला पर लगभग 15 सेकंड में 20 थप्पड़ बरसाए गए। जो लोग आसपास थे, वे तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच बचाव नहीं किया। इसी वजह से आरोपी और भी ज्यादा मार पिटाई करने लगा।
यह पूरा मामला गुरुवार दोपहर का है। महिला जसरूपनगर के दस्तोई रोड की रहने वाली है। इतना गंभीर मामला होते हुए भी स्थानीय लोग खामोशी से तमाशा देखते रहे। आखिरकार एक शख्स बीच में आया और युवक को रोका। पीड़ित महिला भी जवाबी कार्रवाई में युवक को चप्पलों से मारा और जब वह गिरा तो लात-घूंसे भी मारे।
पुलिस ने इस वीडियो की शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों के कुछ न कहने की वजह से इस शराबी का हौसला बढ़ गया और वो ज्यादा हिंसक हो गया। पुलिस ने एक्शन लेने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोक सकें।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोगों की भारी निंदा हो रही है कि ऐसे उत्पीड़न और हिंसा के दौरान तमाम लोग खामोशी से देख रहे थे, लेकिन किसी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाए।