सोशल मीडिया अब सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं रहा, ये एक ऐसी वर्चुअल दुनिया बन चुका है जहां हर पल कुछ नया, अनोखा और हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है। कभी कोई भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल होता है तो कभी ऐसा कुछ सामने आ जाता है जिसे देखकर पेट पकड़कर हंसी आ जाए। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसे जिसने भी देखा, वो अपनी हंसी रोक नहीं पाया। ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखने वालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि कोई इतनी छोटी सी दूरी के लिए भी ओला बाइक बुक कर सकता है।
लड़की के अजीबोगरीब डर और राइडर की क्यूट प्रतिक्रिया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया का नया कॉमेडी स्टार बना दिया है। अब हर कोई इस फनी वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट्स की बारिश कर रहा है।
क्या है इस वायरल वीडियो में खास?
वीडियो में एक ओला बाइक राइडर को दिखाया गया है जिसे एक लड़की की बुकिंग मिलती है। वो पिकअप पॉइंट पर पहुंचकर OTP डालता है, लेकिन जब वो डेस्टिनेशन देखता है तो चौंक जाता है—क्योंकि दूरी मात्र 180 मीटर होती है। राइडर हैरानी से पूछता है कि क्या लोकेशन सही है, तो लड़की जवाब देती है कि वो रोज इसी दूरी की राइड बुक करती है क्योंकि "आगे वाली गली में कुत्ते हैं।"
इस मजेदार बहाने पर राइडर भी हंसने लगता है और लड़की को उसकी "खतरनाक" मंजिल तक छोड़ने निकल पड़ता है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में किसी भी गली में एक भी कुत्ता नजर नहीं आता।
Delhi Woman Books Bike for 180m to avoid stray dogs
यूजर्स ने दिए शानदार रिएक्शन
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने ह्यूमर की बारिश कर दी है—