Credit Cards

Viral Video: 180 मीटर का सफर, लाखों की हंसी, दीदी का ओला किस्सा हुआ वायरल

Viral Video: एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो में जो नजारा दिखा, उसने यूजर्स को हैरान कर दिया। लोगों ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दिए हैं और कमेंट्स में अपनी हंसी और हैरानी जाहिर की है

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: वीडियो में एक ओला बाइक राइडर को दिखाया गया है जिसे एक लड़की की बुकिंग मिलती है।

सोशल मीडिया अब सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं रहा, ये एक ऐसी वर्चुअल दुनिया बन चुका है जहां हर पल कुछ नया, अनोखा और हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है। कभी कोई भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल होता है तो कभी ऐसा कुछ सामने आ जाता है जिसे देखकर पेट पकड़कर हंसी आ जाए। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसे जिसने भी देखा, वो अपनी हंसी रोक नहीं पाया। ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखने वालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि कोई इतनी छोटी सी दूरी के लिए भी ओला बाइक बुक कर सकता है।

लड़की के अजीबोगरीब डर और राइडर की क्यूट प्रतिक्रिया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया का नया कॉमेडी स्टार बना दिया है। अब हर कोई इस फनी वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट्स की बारिश कर रहा है।

क्या है इस वायरल वीडियो में खास?


वीडियो में एक ओला बाइक राइडर को दिखाया गया है जिसे एक लड़की की बुकिंग मिलती है। वो पिकअप पॉइंट पर पहुंचकर OTP डालता है, लेकिन जब वो डेस्टिनेशन देखता है तो चौंक जाता है—क्योंकि दूरी मात्र 180 मीटर होती है। राइडर हैरानी से पूछता है कि क्या लोकेशन सही है, तो लड़की जवाब देती है कि वो रोज इसी दूरी की राइड बुक करती है क्योंकि "आगे वाली गली में कुत्ते हैं।"

कुत्तों का डर या कुछ और?

इस मजेदार बहाने पर राइडर भी हंसने लगता है और लड़की को उसकी "खतरनाक" मंजिल तक छोड़ने निकल पड़ता है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में किसी भी गली में एक भी कुत्ता नजर नहीं आता।

Delhi Woman Books Bike for 180m to avoid stray dogs

pic.twitter.com/silhSqvUKV

यूजर्स ने दिए शानदार रिएक्शन

इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने ह्यूमर की बारिश कर दी है—

  1. एक यूजर ने लिखा, "पूरे वीडियो में एक भी कुत्ता नहीं दिखा!"
  2. दूसरे ने मजाक किया, "अब अगर बाथरूम में छिपकली हो, तो वहां की भी ओला राइड बुक कर लेना!"
  3. तीसरे यूज़र ने लिखा, "यह तो डर के नाम पर एंटरटेनमेंट है।"

'मार दो इसे...' जब राजा के पीछे चल रहे कातिलों को सोनम ने दिया कत्ल का आदेश! कैफे में बैठ कर रची गई थी हत्या की पूरी साजिश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।