मध्यप्रदेश के खंडवा से बेहद ही हैरान और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला को डंडों और पाइप से बुरी तरह पीटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। जब महिला को कुछ लोग बुरी तरह से पीट रहे थे और वहां खड़े बाकि लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थें। इस घटना के वीडियो ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है।
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीड़िता बार-बार रहम की भीख मांग रही है, लेकिन कोई उसकी सुन नहीं रहा। उसके ऊपर बेरहमी से डंडों की बौछार की जा रही है और आसपास खड़े लोग बस तमाशा देख रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे शहर में गुस्से की लहर दौड़ गई। लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग भी करने लगे।
वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए खंडवा पुलिस ने तुरंत बड़ा कदम भी उठाया। मोगट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पीड़िता को वहां से सुरक्षित निकाला। उसे पहले इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, फिर थाने लाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
जांच में पता चली ये बातें
वहीं इस मामले के शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला एक पुराने विवाद की वजह से हुआ। दरअसल, एक लड़की की गुमशुदगी की शिकायत को लेकर पीड़िता और आरोपी पक्ष के बीच पहले से तनाव चल रहा था। यही तनाव बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गया और हालात इतने बिगड़ गए कि घटना ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।