Credit Cards

निखिल कामत के पॉडकास्ट में दिखे OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन, यूजर पूछने लगे कब आएंगे एलॉन मस्क

इस पॉडकास्ट में कामत और ऑल्टमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। निखिल कामत के 'पीपुल बाय WTF' पॉडकास्ट में बिल गेट्स, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, कुमार मंगलम बिड़ला, नंदन नीलेकणि, रणबीर कपूर जैसी कई बड़ी हस्तियां दिख चुकी हैं

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 12:15 AM
Story continues below Advertisement
पॉडकास्ट के दौरान दोनों के बीच टेक, AI से लेकर एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, फैमिली समेत कई तरह के टॉपिक्स पर बात हुई।

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट 'पीपुल बाय WTF' का लेटेस्ट एपिसोड काफी हद तक आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) पर बेस्ड रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार पॉडकास्ट में गेस्ट के रूप में दिखे चैटजीपीटी ओनर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन। इस पॉडकास्ट में कामत और ऑल्टमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

पॉडकास्ट के दौरान दोनों के बीच टेक, AI से लेकर एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, फैमिली समेत कई तरह के टॉपिक्स पर बात हुई। इस बातचीत में ऑल्टमैन ने GPT-5 के बारे में खुलकर बात की और बताया कि यह मॉडल, इससे पहले के मॉडल्स से कैसे अलग है। ऑल्टमैन ने कहा, "GPT-5 में एक फ्लूएंसी है, गहरी इंटेलीजेंस है। यह हमें किसी भी पिछले मॉडल में नहीं मिली।" ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि AI टूल्स का अच्छे से इस्तेमाल करना सीखना, आज के टाइम में सबसे महत्वपूर्ण और कठिन स्किल है।

भारत, OpenAI के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट


पॉडकास्ट के दौरान सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत, OpenAI के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। हो सकता है कि भविष्य में यह सबसे बड़ा मार्केट बन जाए। यह खुलासा उन्होंने तब किया, जब निखिल कामत ने पूछा कि भारत AI के भविष्य को कैसे आकार दे सकता है। ऑल्टमैन के मुताबिक, "अगर दुनिया में कोई एक ऐसा बड़ा समाज है, जो इस वक्त AI के साथ बदलाव के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है, तो वह भारत है। यह उत्साह, AI को अपनाना... इसकी एनर्जी अविश्वसनीय है।"

पॉडकास्ट में परिवार और बच्चों के बारे में बातचीत पर ऑल्टमैन ने कहा, "परिवार हमेशा से मेरे लिए एक बेहद महत्वपूर्ण चीज रहा है और मुझे अंदाजा भी नहीं था कि मैंने इसे कितना कम करके आंका।" उन्होंने बताया कि परिवार होना उनकी कल्पना से कहीं ज्यादा मीनिंगफुल रहा है। ऑल्टमैन का अपने पार्टनर ओलिवर मुल्हेरिन से एक बेटा है।

Har Ghar Tiranga: तिरंगा के साथ सेल्फी लें, अपलोड करें और मोदी सरकार से पाएं डिजिटल सर्टिफिकेट, जानें पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

अब व्यूअर्स को पॉडकास्ट पर एलॉन मस्क का इंतजार

पॉडकास्ट के एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज होते हैं। निखिल कामत के पॉडकास्ट में सैम ऑल्टमैन के आने के बाद अब यूजर्स टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलॉन मस्क के आने का इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने ​कामत के लिए लिखा, "भाई इस दुनिया में किसी को भी ला सकते हैं।" एक दूसरे यूजर ने पूछा, "एलॉन मस्क कब?" कुछ इसी तरह की क्वेरी एक अन्य यूजर ने भी डाली, "अब मुझे उत्सुकता है कि क्या निखिल को एलॉन के साथ भी पॉडकास्ट करने को मिल सकता है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।