Credit Cards

दो ही दिन में 2230% रिटर्न, इस अमेरिकी कंपनी ने मचाई खलबली, बड़े-बड़े दिग्गज छूटे पीछे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद एक बार फिर टैरिफ वार शुरू कर दी। आज रेसिप्रोकल यानी जैसे-को-तैसा टैक्स को लेकर ऐलान होना है। कुल मिलाकर दुनिया भर में इस समय अमेरिका को लेकर सबसे अधिक चर्चा टैरिफ से ही जुड़ी है। इन सबके बीच अमेरिका में एक ऐसी कंपनी लिस्ट हुई जिसने दो ही दिन में 2230 फीसदी रिटर्न देकर खलबली मचा दी है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
न्यूजमैक्स के शेयरों की तेजी से इसके सबसे बड़े शेयरहोल्डर और कंपनी के सीईओ क्रिस्टोफर रूडी (Christopher Ruddy) ने अमीरी के मामले में बिल एकमैन और मार्क क्यूबम जैसे दिग्गज अमेरिकियों को पछाड़ दिया।

अमेरिका इस समय सिर्फ टैरिफ के चलते ही सुर्खियों में नहीं है, बल्कि एक और वजह भी है। दूसरी वजह ऐसी है, जिसने निवेशकों को फटाफट मालामाल कर दिया है। कंजर्वेटिव मीडिया आउटलेट न्यूजमैक्स (Newsmax) के शेयरों ने लिस्ट होते ही दो ही कारोबारी दिन में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 2230 फीसदी यानी 23 गुना से अधिक बढ़ा दी है। पहले दिन इसके शेयर आईपीओ प्राइस 735 फीसदी और दूसरे दिन 180 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। इस तेजी के चलते दो ही दिनों में फॉर्स, वार्नर ब्रोस डिस्कवरी, न्यूज कॉर्प, पैरामाउंट, न्यूयॉर्क टाइम्ज और ट्रंप मीडिया जैसे अपने लिस्टेड पियर्स के मुकाबले मार्केट कैप में यह सबसे आगे निकल गई है। मंगलवार के कारोबारी दिन की समाप्ति पर न्यूजमैक्स का मार्केट कैप 3 हजार करोड़ डॉलर था।

पिछले पांच साल में न्यूजमैक्स के अलावा सिर्फ सात और स्टॉक्स ऐसे हैं जिन्होंने लिस्टिंग के दिन क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से आईपीओ निवेशकों की पूंजी 700 फीसदी से अधिक बढ़ाई थी। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि लंबे समय में इन कंपनियों ने घाटा कराया है और आईपीओ प्राइस से औसतन 94 फीसदी नीचे आ गए और रिकॉर्ड हाई से करीब 99 फीसदी नीचे।

शेयरों की तेजी से Newsmax के सीईओ ने दिग्गज अमीरों को छोड़ा पीछे


न्यूजमैक्स के शेयरों की तेजी से इसके सबसे बड़े शेयरहोल्डर और कंपनी के सीईओ क्रिस्टोफर रूडी (Christopher Ruddy) ने अमीरी के मामले में बिल एकमैन और मार्क क्यूबम जैसे दिग्गज अमेरिकियों को पछाड़ दिया। क्रिस्टोफर के पास कंपनी की करीब एक तिहाई हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू 910 करोड़ डॉलर है। ब्रोकर्स ग्रुप के फाउंडर थॉमस पेटर्फी(Thomas Peterffy) की हिस्सेदारी 540 करोड़ डॉलर की है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

अब न्यूजमैक्स के कारोबारी सेहत की बात करें तो पिछले साल इसे 17.1 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ था। फिलहाल यह मुकदमेबाजी का सामना कर रही है जिससे इसके मुनाफे पर असर पड़ सकता है। ये मुकदमे उन प्रसारण से जुड़े हैं जिसमें दावा किया गया है कि वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वोटिंग टेक्नोलॉजी कंपनियों ने धांधली की थी। सितंबर में एक ऐलान के मुताबिक न्यूजमैक्स ने स्मार्टमैटिक कॉर्प के साथ मानहानि का मुकदमा निपटाया था। वहीं डोमिनियन वोटिंग सिस्टम्स कॉर्पोरेशन इंक का एक मुकदमा चल रहा है। डोमिनियन ने मुआवजे और जुर्माने के रूप में 160 करोड़ डॉलर की मांग की है और 28 अप्रैल को मुकदमा शुरू होने की उम्मीद है। न्यूजमैक्स का कहना ​​है कि मामला निराधार है और फाइलिंग के अनुसार यह मुकदमे के खिलाफ अपना बचाव करेगी।

Tata Group Stocks: गोल्डमैन ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, फटाक से 8% उछल गया यह टाटा शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।