Afghanistan Earthquake : अफगानिस्तान के जलालाबाद में आए 6 तीव्रता के भूकंप ने पूरे इलाके में भारी तबाही मचाई है। रविवार देर रात आए इस भीषण भूंकप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया और कहा कि भारत अफग़ानिस्तान को हर संभव मदद देगा।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफग़ानिस्तान में आए भूकंप पर दुख जताते हुए कहा कि भारत इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और ज़रूरत पड़ने पर हर तरह की मानवीय मदद देगा। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। बता दें कि चीन से भारत लौट रहे पीएम मोदी ने पिछले दो दिनों में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिनमें एससीओ शिखर सम्मेलन और कई द्विपक्षीय बैठकें शामिल थीं।
भूंकप से मची है भारी तबाही
वहीं अफग़ानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बचाव दल लगातार मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने और घायल होने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है, लेकिन इलाके तक पहुंचना कठिन होने के कारण राहत कार्यों में समय लग रहा है। इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अफग़ानिस्तान के लोगों के प्रति एकजुटता जताई और कहा कि भारत इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद और समर्थन देने के लिए तैयार है।
भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
भारत ने अफग़ानिस्तान को भरोसा दिलाया है कि इस कठिन समय में हर तरह की मदद और सहयोग दिया जाएगा। सरकार ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का झटका नांगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास आया, जिसकी तीव्रता 6.0 थी। इसके थोड़ी देर बाद, उसी इलाके में करीब 140 किलोमीटर गहराई पर 4.7 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी दर्ज किया गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।