Get App

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से चारों ओर तबाही का मंजर, भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ

Afghanistan Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफग़ानिस्तान में आए भूकंप पर दुख जताते हुए कहा कि भारत इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और ज़रूरत पड़ने पर हर तरह की मानवीय मदद देगा। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 3:21 PM
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से चारों ओर तबाही का मंजर, भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ
अफगानिस्तान के जलालाबाद में आए 6 तीव्रता के भूकंप ने पूरे इलाके में भारी तबाही मचाई है।

Afghanistan Earthquake : अफगानिस्तान के जलालाबाद में आए 6 तीव्रता के भूकंप ने पूरे इलाके में भारी तबाही मचाई है। रविवार देर रात आए इस भीषण भूंकप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया और कहा कि भारत अफग़ानिस्तान को हर संभव मदद देगा।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफग़ानिस्तान में आए भूकंप पर दुख जताते हुए कहा कि भारत इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और ज़रूरत पड़ने पर हर तरह की मानवीय मदद देगा। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। बता दें कि चीन से भारत लौट रहे पीएम मोदी ने पिछले दो दिनों में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिनमें एससीओ शिखर सम्मेलन और कई द्विपक्षीय बैठकें शामिल थीं।

भूंकप से मची है भारी तबाही

वहीं अफग़ानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बचाव दल लगातार मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने और घायल होने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है, लेकिन इलाके तक पहुंचना कठिन होने के कारण राहत कार्यों में समय लग रहा है। इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अफग़ानिस्तान के लोगों के प्रति एकजुटता जताई और कहा कि भारत इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद और समर्थन देने के लिए तैयार है।

भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें