Get App

Battle of Galwan: सलमान खान ने पूरी की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, अपूर्व लाखिया ने शेयर किए BTS मोमेंट्स

Battle of Galwan: सलमान खान ने आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग पूरी कर ली है। ऐसे में डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट के कुछ खास पर्दे के पीछे के लम्हों को साझा किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 10:22 AM
Battle of Galwan: सलमान खान ने पूरी की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, अपूर्व लाखिया ने शेयर किए BTS मोमेंट्स
सलमान खान ने पूरी की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग

Battle of Galwan: सलमान खान ने अपनी सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग 45 दिनों के शेड्यूल में अच्छी तरह से पूरी कर ली है। ऐसे में डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट के कुछ खास पर्दे के पीछे के लम्हों को साझा किया है, जिससे गेंद को इस हाई-इंटेंसिटी वॉर ड्रामा की एक झलक मिलती है। बड़े लेवल पर बनी यह फिल्म, रियल एक्शन और देशभक्ति को बड़े पर्दे पर लाने का वादा करती है, जिसमें सलमान खान एक बिल्कुल नए अवतार में सबसे आगे नजर आनें वाले हैं।

अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2020 की गलवान घाटी की झड़प को फिर से दिखाती है, जो भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई थी। यह एक मुश्किल सीमा संघर्ष था, जो बिना किसी हथियार के इस्तेमाल के हिंसक हो गया था। वहां सैनिकों ने हथियार के बजाय लाठी, पत्थरों और हाथ से लड़ाई लड़ी, जिससे यह हाल के भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा दिल को छू जाने वाली कहानियों में से एक बन गई।

लद्दाख से एक तस्वीर शेयर करते हुए अपूर्व ने लिखा, "यह पूरा हुआ।" उन्होंने अभिनेता अंकुर भाटिया द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें लिखा था, "लद्दाख में शेड्यूल पूरा हुआ। lakhiaapoorva, एक यादगार शूटिंग के लिए धन्यवाद। BattleofGalwan।" अपूर्व ने उन्हें टैग करते हुए लिखा, "यह शानदार था।"

अपूर्व ने सलमान के साथ बातचीत की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "45 दिन पूरे हुए।" उन्होंने शूटिंग लोकेशन से भी कई तस्वीरें शेयर कीं। एक क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जम गया, तप गया, कांप गया, रेत खा ली, सिंधु नदी में चला, ऑक्सीजन ली, लेकिन फिर भी वो सारी यादें लेकर जा रहा हूं, जो मेरे चेहरे पर हंसी ला देती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें