अफगानिस्तान में आज (19 अप्रैल 2025) दोपहर 12.17 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आएष रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। इसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन के 86 किमी नीचे थी। झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। यह झटके कुछ सेकंड तक जारी रहे। हालांकि, किसी जानमाल के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। गहराई अधिक होने की वजह से भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस हुए। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर खुली जगह में आ गए। भूकंप का खौफ लोगों के चेहरे पर नजर आने लगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की धरती भूकंप के तेज झटके से हिल उठी है। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी इन इलाकों में बड़े भूकंप आ चुके हैं जिससे जानमाल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।
पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके
पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब के अन्य जिलों, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में यह एक हफ्ते के भीतर तीसरा भूकंप है। इससे पहले 13 अप्रैल को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में था। भूकंप के झटके पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के कई इलाकों में महसूस किए गए थे। लगातार आ रहे भूकंपों से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। कई स्थानों पर स्कूलों और कार्यालयों को एहतियातन खाली कराया गया है।
जानिए क्यों आता है भूकंप?
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।