Credit Cards

Earthquake: रूस के कामचटका तट पर फिर आया भूकंप, 6.0 तीव्रता के झटकों से कांप गई धरती

Kamchatka Earthquake: वैज्ञानिकों के अनुसार, यह 6.0 तीव्रता का भूकंप पहले आए बड़े भूकंप का एक आफ्टरशॉक हो सकता है। यह एक सामान्य घटना है, क्योंकि बड़े भूकंपों के बाद कई दिनों या हफ्तों तक छोटे-बड़े झटके आते रहते है

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 8:19 AM
Story continues below Advertisement
30 जुलाई को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने रूस के इस सुदूर क्षेत्र में इमारतों को नुकसान पहुंचाया था और कई लोग घायल हुए थे

Earthquake: रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका तट पर मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। यह भूकंप उसी इलाके में आए जहां बीते दिनों 8.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया था। उसके लगभग छह दिन बाद आए इस भूकंप से लोगों में फिर से दहशत का महौल है।

पहले आया शक्तिशाली भूकंप फिर जारी हुई सुनामी की चेतावनी

30 जुलाई को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने रूस के इस सुदूर क्षेत्र में इमारतों को नुकसान पहुंचाया था और कई लोग घायल हुए थे। उस भूकंप के बाद जापान और अमेरिका जैसे देशों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी। सुनामी की वजह से 3-5 मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठ रही थी। पहले भूकंप आया फिर सुनामी की चेतावनी जारी हुई। यह सिलसिला यही तक नहीं रुका बीते दिनों उसी प्रायद्वीप पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी में भी विस्फोट हो गया था, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए।


अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, 30 जुलाई का यह विशाल भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 11:25 बजे, रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर स्थित पेट्रोपावलोव्स्क-कामचैट्स्की शहर से लगभग 119 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया था। यह अब तक के दर्ज किए गए सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था।

 

'आफ्टरशॉक हो सकता है यह भूकंप'

कामचटका प्रायद्वीप 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' में आता है, जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह 6.0 तीव्रता का भूकंप पहले आए बड़े भूकंप का एक आफ्टरशॉक हो सकता है। यह एक सामान्य घटना है, क्योंकि बड़े भूकंपों के बाद कई दिनों या हफ्तों तक छोटे-बड़े झटके आते रहते है।

कुरील द्वीप में भी महसूस हुए झटके

इससे पहले 3 अगस्त को नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भी एक बयान में बताया कि कुरील द्वीप में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह दर्शाता है कि यह पूरा क्षेत्र हाल के दिनों में लगातार भूकंपीय गतिविधियों का अनुभव कर रहा है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।