
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मलेशिया के कुआलालंपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ। विमान से उतरते ही ट्रंप ने डांस किया। ट्रंप के डांस देख हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि एयरपोर्ट पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
रेड कार्पेट पर थिरके ट्रंप
स्वागत समारोह के दौरान एक हल्का-फुल्का और मजेदार पल भी देखने को मिला, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने पारंपरिक डांस कर रहे मलेशियाई कलाकारों के साथ थोड़ी देर डांस किया। उन्होंने संगीत की ताल पर मुस्कुराते हुए अपनी बांहें हिलाईं, जिससे वहां मौजूद लोग भी खुश हो गए। राष्ट्रपति ट्रंप के डांस मूव्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके जोश और एनर्जी से भरे डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने यह वीडियो X (ट्विटर) पर शेयर किया, जिसे अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “जरूर देखें...राष्ट्रपति ट्रंप मलेशिया पहुंच गए हैं!”
MUST WATCH: President Trump has ARRIVED in Malaysia pic.twitter.com/GIRi1KRmLs
— Karoline Leavitt (@PressSec) October 26, 2025
इस वीडियो पर यूज़र्स के दिलचस्प रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “यही हैं असली जनता के नेता! देखिए, जैसे ही वो डांस में शामिल हुए, कलाकारों की एनर्जी दोगुनी हो गई। दूसरे ने कमेंट किया, “हमारे राष्ट्रपति का डांस तो पूरी दुनिया की बर्फ पिघला सकता है।” वहीं एक तीसरे यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “मैं तो बस ‘YMCA’ गाना बजने का इंतज़ार कर रहा था!”
डांस के साथ हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत
यह दौरा राष्ट्रपति ट्रंप की तीन देशों की यात्रा का पहला पड़ाव है। इस दौरे में जापान और दक्षिण कोरिया भी शामिल हैं, और इसके दौरान ट्रंप की मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी होने की संभावना है। ट्रंप मलेशिया में ASEAN समिट में हिस्सा लेने और कंबोडिया व थाईलैंड के बीच हुए नए सीज़फायर समझौते पर साइनिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे हैं। बता दें कि ये दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई देश साल की शुरुआत में अपनी विवादित सीमा को लेकर आमने-सामने आ गए थे।
शांति समारोह और ASEAN कार्यक्रमों के अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप समिट के वीकेंड में कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में खास तौर पर व्यापार और टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। ट्रंप की ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा सहित कई अन्य विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत तय मानी जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।