'आसिम मुनीर पगला गया है, मेरी हत्या हो सकती है' जेल में इमरान खान ने अपनी बहन से कही ये बात

इमरान खान ने आरोप लगाया कि उन्हें मौत की सजा पाए कैदी जैसी परिस्थितियों में रखा जा रहा है और दावा किया कि अगर उन्हें कुछ हुआ, तो सैन्य नेतृत्व यानी आसिम मुनीर जिम्मेदार होगा। PTI के एक बयान के अनुसार, खान ने कहा, "अगर मुझे कुछ हुआ तो सेना प्रमुख और DG ISI जिम्मेदार होंगे

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:45 PM
Story continues below Advertisement
जेल में इमरान खान ने अपनी बहन से कही ये बात- आसिम मुनीर पगला गया है, मेरी हत्या हो सकती है

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। इमरान अदियाला जेल में बंद हैं, जहां वह अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा काट रहे हैं, साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े दूसरे मामलों में भी उन्हें हिरासत में रखा गया है। लंबे गतिरोध को बाद इमरान खान की बहन उजमा खान उनसे मिलने की अनुमति दी गई। जेल में उनकी मुलाकात के बाद PTI के एक बयान के अनुसार, खान ने कहा, "सैना मेरे खिलाफ जो कुछ भी कर सकती थी, कर चुकी है। अब उनके पास बस मेरी हत्या करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है।"

पार्टी ने आरोप लगाया कि उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है, जहां न तो बिजली है और न ही सूरज की रोशनी, संदिग्ध खाना, न ही साफ पीने का पानी, न ही कोई मेडिकल सपोर्ट और न ही कैदियों को मिलने वाली कोई बुनियादी सुविधाएं हैं।

इमरान ने आरोप लगाया कि उन्हें मौत की सजा पाए कैदी जैसी परिस्थितियों में रखा जा रहा है और दावा किया कि अगर उन्हें कुछ हुआ, तो सैन्य नेतृत्व यानी आसिम मुनीर जिम्मेदार होगा।


PTI के एक बयान के अनुसार, खान ने कहा, "अगर मुझे कुछ हुआ तो सेना प्रमुख और DG ISI जिम्मेदार होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे वही सुविधाएं मिल रही हैं, जो मौत की सजा पाए कैदी को मिलती हैं।"

पार्टी ने कहा कि खान को एकांत कारावास में रखा गया है और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। अपने बयान में, पूर्व प्रधानमंत्री ने परिस्थितियों को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा, "मुझे पिंजरे में बंद करके प्रताड़ित किया गया और जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया गया। मेरे सेल की बिजली पांच दिनों तक बंद रही। मुझे 10 दिनों तक सेल में कैद रखा गया।"

खान शक्तिशाली सेना प्रमुख पर राजनीतिक उत्पीड़न का भी आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, "आसिम मुनीर इतिहास का सबसे अत्याचारी तानाशाह है और मानसिक रूप से अस्थिर है।"

उजमा खान को अदियाला जेल के अंदर उनसे मिलने की अनुमति दी गई, जो रावलपिंडी की हाई सिक्योरिटी जेल है और पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय (GHQ) से थोड़ी दूरी पर ही है।

CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बहन के बीच यह मुलाकात 25 से 35 मिनट तक चली। उजमा खान के करीबी लोगों के अनुसार, इमरान खान "ठीक, स्वस्थ और उत्साहित" दिखाई दिए।

उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक मानसिक रूप से मजबूत हैं और उन्होंने अपनी पार्टी के नेतृत्व के लिए एक संदेश साझा किया।

हालांकि, सूत्रों ने यह भी कहा कि इमरान खान ने अपना यह आरोप दोहराया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर उस "मानसिक यातना" के लिए जिम्मेदार हैं, जिसका दावा वे हिरासत में कर रहे हैं।

मुलाकात के बाद बोलते हुए, उजमा खान ने कहा कि इमरान जेल प्रशासन से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर नाराज थे, हालांकि उन्होंने कहा कि उनका "मनोबल अभी भी ऊंचा है।"

Imran Khan News: इमरान खान के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार! बहन उजमा खानुम ने जेल में बंद पूर्व पीएम से की मुलाकात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।