विदेश

Pentagon ने जारी किया ईरान पर कहर बनकर टूटे B-2 Bomber का Video

इन बॉम्बर्स ने 'Operation Midnight Hammer' के तहत ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बेहद गुप्त और सटीक हमला किया। 18 घंटे की नॉन-स्टॉप उड़ान, हवा में रीफ्यूलिंग, कम से कम रेडियो कम्युनिकेशन और पूरी मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के बाद, यह हमला अब तक के सबसे बड़े B-2 ऑपरेशनों में गिना जा रहा है।