दाढ़ी खींची और लगातार जड़े थप्पड़...दुकानदार ने उधार चुकाने को कहा तो पागल हुआ शख्स, बांग्लादेश का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स, मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। वहीं अब वायरल हो रहे इस वीडियो की सही जानकारी सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अली आजम माणिक खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और चश्मा ठीक करते हुए हमलावर से बचने की कोशिश करते हैं

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
बांग्लादेश से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है

बांग्लादेश के घियोर इलाके से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक द्वारा कंप्यूटर दुकान के मालिक पर बुरी तरह हमला करते हुए देखा गया। यह घटना "माणिक कंप्यूटर" नाम की दुकान में हुई, जहां दुकान के मालिक अली आजम माणिक पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर, जिसकी पहचान नसीम भुइयां के रूप में हुई है। वह अचानक माणिक की दाढ़ी पकड़ता है और उसे कई बार थप्पड़ मारता है। इस दौरान दुकान में मौजूद अन्य लोग चुपचाप यह सब देखते रहते हैं।

बांग्लादेश का है मामला

दुकानदार माणिक, हमले से पूरी तरह हक्का-बक्का नजर आते हैं। दुकान के अंदर कंप्यूटर से जुड़ा सामान और ऑफिस सप्लाई साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अली आजम माणिक खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और चश्मा ठीक करते हुए हमलावर से बचने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग बीच-बचाव करते नजर आते हैं। इस दौरान हमलावर, बार-बार माणिक की दाढ़ी खींचते हुए और थप्पड़ मारते हुए नजर आता है।


वीडियो हो रहा वायरल

एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इस बेशर्म व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। चाहे कोई भी विवाद हो, यह दाढ़ी रखने की पैगंबर की परंपरा का अपमान है।"

बताया जा रहा है कि नसीम इस दुकान का नियमित ग्राहक था, जो अक्सर सेवाएं लेकर बिना भुगतान किए चला जाता था। हाल ही में माणिक ने उससे बकाया पैसे चुकाने को कहा था, जिससे दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। घटना उस वक्त हुई जब नसीम दुकान पर आया और उसे थोड़ी देर इंतजार करने को कहा गया। सोशल मीडिया पर नसीम की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

पुलिस कर रही कार्रवाई

हमलावर ने न केवल हमला किया, बल्कि करीब 15,000 टका (लगभग 10,465 रुपये) का एक मॉनिटर भी तोड़ दिया। हमले के बाद माणिक घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए घियोर उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घियोर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर (जांच) कोहिनूर मिया ने बताया कि इस मामले में एक लिखित शिकायत मिली है और जांच के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 29, 2025 6:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।