Pakistan: पाकिस्तानी आर्मी पर बड़ा हमला, तीन सैनिकों की मौत..पांच की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, हमलावर आधुनिक हथियारों से लैस थे और उन्होंने आसपास की पहाड़ियों से अचानक हमला किया, जिससे सुरक्षा चौकी पर तैनात पाक सैनिकों को संभलने का मौका नहीं मिला। हमले में चार से पांच सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर PAK सेना पर बड़ा हमला हुआ है।

पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर फिर हिंसा की खबर सामने आई है। रिपोर्टों के अनुसार, खैबर जिले की तिराह घाटी में बंदूकधारियों ने एक सुरक्षा काफिले पर हमला किया। इस हमले में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, हमला सुबह के समय हुआ और दोनों ओर से करीब 30 मिनट तक भारी गोलीबारी चली। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

तीन पाक सैनिकों की मौत

सूत्रों के मुताबिक, हमलावर आधुनिक हथियारों से लैस थे और उन्होंने आसपास की पहाड़ियों से अचानक हमला किया, जिससे सुरक्षा चौकी पर तैनात पाक सैनिकों को संभलने का मौका नहीं मिलाहमले में चार से पांच सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही हैसभी घायल जवानों को तुरंत एयरलिफ्ट कर पास के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गयाहमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए, और भाग रहे हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

तहरीक-ए-तालिबान पर शक

अफगान सीमा के पास का इलाका फिर बना आतंक का ठिकाना अफगानिस्तान सीमा से सटे पहाड़ी इलाके लंबे समय से आतंकी गतिविधियों के केंद्र रहे हैं। तिराह घाटी, जो पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और उसके सहयोगी संगठनों का गढ़ मानी जाती थी, ने हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में फिर से बढ़ोतरी देखी है।


पिछले हफ्ते उत्तरी वजीरिस्तान में भी इसी तरह के एक हमले में दो सैनिक शहीद हुए थे। खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए, खुफिया इनपुट के आधार पर सैन्य अभियान तेज कर दिए गए हैं। अधिकारियों को आशंका है कि अफगानिस्तान से हो रही सीमा पार घुसपैठ इस नई हिंसा की लहर को बढ़ावा दे रही है, जिससे कबायली इलाकों में पाकिस्तान की पहले से कमजोर सुरक्षा व्यवस्था और अस्थिर हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।