Credit Cards

बोइंग को मिला अब तक सबसे बड़ा जेट ऑर्डर, कतर एयरवेज खरीदेगा 160 विमान; ट्रंप की मौजूदगी में हुई डील

Boeing Qatar Airways Deal: बोइंग को कतर एयरवेज से 210 विमानों का 96 अरब डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा जेट ऑर्डर मिला है। ट्रंप की मौजूदगी में हुई इस डील से अमेरिका में लाखों नौकरियां बनेंगी। बोइंग के लिए यह नई शुरुआत मानी जा रही है।

अपडेटेड May 14, 2025 पर 10:33 PM
Story continues below Advertisement
बोइंग के लिए यह समझौता ऐसे समय आया है जब कंपनी 2018 के बाद से लगातार घाटे में चल रही है।

Boeing Qatar Airways Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि कतर एयरवेज ने बोइंग से 160 विमानों का 'रिकॉर्ड' ऑर्डर दिया है, जिसकी कुल कीमत 200 अरब डॉलर से अधिक है। यह घोषणा उन्होंने कतर के अमीर के साथ दोहा में कई समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए की।

ट्रंप ने कहा, “यह 200 अरब डॉलर से भी अधिक का सौदा है, लेकिन केवल जेट्स की बात करें तो यह 160 विमानों का ऑर्डर है। यह शानदार है। यह बोइंग के इतिहास का सबसे बड़ा जेट ऑर्डर है। यह काफी बड़ी बात है।”

ट्रंप आज सुबह कतर पहुंचे, जहां देश के शासक अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उनका स्वागत किया। यह ट्रंप की तीन देशों की मिडल ईस्ट यात्रा का दूसरा चरण है। इससे पहले सऊदी अरब में ट्रंप ने देश के प्रमुख सहयोगी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ कई आर्थिक और द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

10 लाख घरेलू नौकरियां होंगी पैदा 

बोइंग के CEO केली ओर्टबर्ग ने बुधवार को दोहा स्थित अमीरी दीवान में राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में कतर एयरवेज के साथ विमान सौदे पर हस्ताक्षर किए।


व्हाइट हाउस के अनुसार, यह डील अमेरिका में सालाना लगभग 1.54 लाख नौकरियां देगी। इस पूरे उत्पादन एवं डिलीवरी चक्र में कुल 10 लाख से अधिक घरेलू नौकरियां पैदा होंगी।

7 साल से लगातार घाटे में बोइंग

बोइंग के लिए यह समझौता ऐसे समय आया है जब कंपनी 2018 के बाद से लगातार घाटे में चल रही है। कंपनी को बीते वर्षों में सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताओं, निर्माण में खामियों, लागत में भारी वृद्धि और पिछले साल करीब दो महीने चली मशीनी कर्मचारियों की हड़ताल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के चलते चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में बोइंग के विमानों की डिलीवरी को रोक दिया था। इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सौदे भी प्रभावित हुए।

कम हो रहा है बोइंग का घाटा

हालांकि, हालिया तिमाही नतीजों में बोइंग ने अपने घाटे को सीमित किया है। CEO ओर्टबर्ग के अनुसार, कंपनी अब 500 अरब डॉलर से अधिक के ऑर्डर बैकलॉग को हल करने की दिशा में काम कर रही है। इससे भविष्य में आय और उत्पादन में सुधार की संभावना बनी है।

इस डील को बोइंग के लिए नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है। खासकर, ऐसे समय में जब कंपनी वैश्विक स्तर पर दोबारा विश्वसनीयता हासिल करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : तुर्किये-अजरबैजान को भारी पड़ रहा 'भारत' का विरोध; बॉयकॉट ट्रेंड ने पकड़ा जोर, MakeMyTrip पर 250% बढ़ा ट्रिप कैंसलेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।