'PM मोदी और शी जिनपिंग को फोन करूंगा, लेकिन ट्रंप को नहीं': टैरिफ मामले पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने अमेरिका को जमकर सुनाया

Trump Tariff War: ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन करूंगा, लेकिन ट्रंप को नहीं। राष्ट्रपति ने कहा कि वह जलवायु सम्मेलन के लिए पीएम मोदी और शी जिनपिंग को आमंत्रित करेंगे

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया है

Trump Tariff War: टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा आमने-सामने आग गए हैं। टैरिफ के मामले पर ट्रंप को ब्राजील के राष्ट्रपति ने जोर का झटका दिया है। सिल्वा ने कहा है कि वह ट्रंप से फोन पर बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन करूंगा, लेकिन ट्रंप को नहीं। टैरिफ मसले पर बातचीत के प्रस्ताव को लेकर राष्ट्रपति लूला ने कहा, "मैं ट्रंप से बात क्यों करूं, उन्हें बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है।" राष्ट्रपति ने कहा कि वह जलवायु सम्मेलन के लिए पीएम मोदी और शी जिनपिंग को आमंत्रित करेंगे।

एक संबोधन के दौरान लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया है। कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि सिल्वा टैरिफ और दोनों देशों के बीच अन्य विवादों पर चर्चा के लिए उन्हें कभी फोन कर सकते हैं। लेकिन ट्रंप के इस दावों ने सिल्वा ने खारिज कर दिया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में सिल्वा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की पहल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन करना पसंद करेंगेसिल्वा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मैं ट्रंप को किसी भी बातचीत के लिए फोन नहीं करूंगा, क्योंकि वह बात नहीं करना चाहते"

वायरल वीडियो में उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मरीना निश्चिंत रहें.. मैं ट्रंप को COP में आमंत्रित करने के लिए फोन करूंगा, क्योंकि मैं जानना चाहता हूं कि वह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर क्या सोचते हैं। मैं फोन करने का शिष्टाचार दिखाऊंगा, मैं उन्हें फोन करूंगा। मैं शी जिनपिंग को फोन करूंगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा...।"

सिल्वा ने आगे कहा, "मैं पुतिन को फोन नहीं करूंगा, क्योंकि पुतिन अभी यात्रा नहीं कर सकते। लेकिन मैं कई राष्ट्रपतियों को फोन करूंगा।" 1 अगस्त को ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा टैरिफ और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए उन्हें कभी भी फोन कर सकते हैं।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने लूला के बारे में कहा, "वह जब चाहें मुझसे बात कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ब्राजील के लोगों से बहुत लगाव है। लेकिन ब्राजील को चलाने वाले लोगों ने गलत काम किया है।" ट्रंप ने ब्राजील पर कई छूटों के साथ 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।


ये भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला, माला पहनाने के बाद युवक ने मारा थप्पड़, देखें VIDEO

सिल्वा ने ट्रंप के ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले का कड़ा विरोध किया है। लूला ने अपने एक बयान में कहा कि यह ट्रंप का भेदभाव पूर्ण हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि यह ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं में बाहरी दखलंदाजी है। राष्ट्रपति सिल्वा ने कहा कि ब्राजील भी अमेरिका पर टैरिफ लगाएगा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 06, 2025 2:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।