Credit Cards

Mary Millben: अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी को दिखाया आईना, बोलीं- आप गलत हैं पीएम मोदी ट्रंप से डरते नहीं..

Mary Millben: अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की है। इतना ही नहीं सिंगर ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी के खिलाफ कमेंट को लेकर पलटवार भी किया है। क्या कुछ कहा गायिका ने चलिए आपको बताते हैं।

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी को दिखाया आईना

Mary Millben: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने तंज कसते हुए बड़ी ही खरी-खरी बातें बोली हैं। अमेरिकी गायिका ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी के खिलाफ उनके हाल के कमेंट को लेकर हमला बोला है। इतना ही नहीं, अमेरिकी गायिका ने ये भी कह दिया है कि कांग्रेस नेता के पास प्रधानमंत्री बनने वाली कोई योग्यता नहीं है।

दरअसल अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन की यह बयान राहुल गांधी की एक पोस्ट के बाद आया है। पोस्ट में राहुल ने लिखा था कि पीएम मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं। अब राहुल के पोस्ट के एक दिन बाद सिंगर ने कमेंट किया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यह फैसला और घोषणा करने की अनुमति दे रहे हैं कि भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदने वाला है।

पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी की ओर से की गई इस पोस्ट पर अमेरिकी गायिका ने कमेंट किया है। उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी जी आप पूरी तरह से गलत हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से जरा भी डरते नहीं हैं। पीएम मोदी दीर्घकालिक रणनीति को जानते और समझते हैं और अमेरिका के साथ उनकी कूटनीतिक रणनीति है। जैसे राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका के हितों को सबसे ऊपर रखते हैं, उसी तरीके से पीएम मोदी भी सबसे पहले भारत को रखते हैं। पीएम मोदी वही करेंगे जो भारत के लिए लाभकारी होगा।


अपने इस पोस्ट में अमेरिकी गायिका ने ये भी कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा वही करते हैं, जो उनके देश के लिए उत्तम होता है। उन्होंने कहा कि उनको जरा भी उम्मीद नहीं है कि राहुल गांधी कभी इस बात को समझेंगे। गायिका ने कहा कि मैं आपसे इस प्रकार के नेतृत्व उम्मीद नहीं करती हूं, क्योंकि आपके पास भारत का पीएम बनने लायक योग्यता नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी गायिका मिलबेन पीएम मोदी का पक्ष रखा हो। वह पहले से ही पीएम मोदी की प्रशंसक रही हैं। वह एक कलाकार के साथ सांस्कृतिक राजदूत के पद पर भी हैं। वह जून 2023 में पहली बार पीएम मोदी से मिली थीं, जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने रोनाल्ड भवन में भारतीय राष्ट्रगान गाया और पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।