Afghanistan-Pakistan Conflict: पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में शुक्रवार को आत्मघाती हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा 13 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक हमले के लिए जिम्मेदार 4 उग्रवादी भी मारे गए हैं।पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान के एक सैन्य कैंप पर हुए समन्वित आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल हो गए। यह हमला इस्लामाबाद और काबुल के बीच दोहा में होने वाली शांति वार्ता से कुछ घंटे पहले हुआ।
सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि एक हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी मीर अली इलाके में स्थित खादी सैन्य शिविर की दीवार से टकरा दी। इसके बाद दो अन्य आतंकवादियों ने कैंप में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया। इस हमले की ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। संगठन ने कहा कि उसकी “खालिद बिन वलीद आत्मघाती इकाई” और “तहरीक तालिबान गुलबहादर” ने इस हमले को अंजाम दिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इलाके में जबरदस्त गोलीबारी के बीच पाकिस्तानी सेना ने हमलावरों को रोकने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए। अधिकारियों ने इस हमले को हाल के महीनों में उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुआ सबसे बड़ा और गंभीर आतंकवादी हमला बताया है। इसी दौरान, एक अलग घटना में बाजौर के मामुंड तंगी शाह इलाके में जोरदार धमाका हुआ। यह विस्फोट कथित तौर पर सड़क किनारे खड़े विस्फोटकों से भरे वाहन से हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच कर रहे हैं कि क्या इसका संबंध किसी आतंकी साजिश से है।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच चरम पर है तनाव
ये हमले उस समय हुए हैं जब काबुल पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया था, जिसके बाद 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति बनी थी, जो शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) खत्म होनी थी। आतंकी हमलों के कारण पाकिस्तान और अफगान तालिबान के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण बने हुए हैं। 2021 में अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से हटने के बाद तालिबान ने काबुल पर फिर से नियंत्रण कर लिया था। हाल में तनाव तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से मांग की कि वह अपनी धरती से सीमा पार हमले करने वाले आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।