Credit Cards

China GDP Data: उम्मीद से तेज स्पीड से बढ़ी चीन की इकॉनमी, टैरिफ के झटके से भी ऐसे संभल गया निर्यात

China Q2 GDP Data: इस साल 2025 की दूसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था उम्मीद से अधिक बेहतर रफ्तार से बढ़ी। खास बात तो ये है कि यह ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया। चीन ने जीडीपी के आंकड़े आज मंगलवार 15 जुलाई को जारी किए हैं

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
China Q2 GDP Data: चीन की अर्थव्यवस्था जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 5.2% की रफ्तार से बढ़ी। न्यूज एजेंसी रायटर्स के एनालिस्ट्स पोल में 5.1% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था जोकि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 5.4% की रफ्तार से काफी कम था। (File Photo- Pexels)

China Q2 GDP Data: चीन की अर्थव्यवस्था जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 5.2% की रफ्तार से बढ़ी। न्यूज एजेंसी रायटर्स के एनालिस्ट्स पोल में 5.1% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था जोकि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 5.4% की रफ्तार से काफी कम था। चीन की जीडीपी के आंकड़े नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने आज मंगलवार 15 जुलाई को जारी किए हैं। इनके उम्मीद से बेहतर आने के चलते अब सरकार को ग्रोथ को सहारा देने के लिए प्रोत्साहन बढ़ाने का दबाव कम हो गया है। पूरे साल के लिए चीन ने करीब 5% की ग्रोथ का लक्ष्य तय किया हुआ है।

जून महीने में सेल्स की रिटेल ग्रोथ ने किया निराश

जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए लेकिन जून महीने में खुदरा बिक्री के आंकड़ों ने निराश किया है। जून महीने में सालाना आधार पर रिटेल सेल्स ग्रोथ 4.8% रही जोकि मई में 6.4% पर थी और रायटर्स के एनालिस्ट पोल में जून महीने में इसके 5.4% होने का अनुमान लगाया गया था। खपत की बात करें तो सेल्स में महद 0.9% की ग्रोथ रही जोकि दिसंबर 2022 के बाद का सबसे खराब परफॉरमेंस है। इंडस्ट्रियल आउटपुट सालाना आधार पर 6.8% की रफ्तार से बढ़ा। जून महीने में शहरों में बेरोजगारी दर 5% पर स्थिर बनी हुई है जोकि फरवरी महीने में दो साल के हाई 5.4% पर पहुंच गई थी।


निवेश को लेकर क्या है हाल?

फिक्स्ड एसेट इंवेस्टमेंट की बात करें तो पहली छमाही में यह 3.6% के अनुमान के मुकाबले 2.8% की रफ्तार से बढ़ा। रियल एस्टेट में निवेश की बात करें तो यह और गहरा गया साल की पहली छमाही में यह फिसलकर 11.2% पर आ गया जोकि पहले पांच महीने में 10.7% गिरा था। इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग में भी निवेश सुस्त पड़ी है।

टैरिफ वार से निर्यात को कितना झटका?

अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी आयात पर 145% तक टैरिफ बढ़ा दिया। इसे लेकर चीन ने निर्यातकों को वित्तीय सहायता, फ्रेश ग्रेजुएट्स को सब्सिडी और कंज्यूमर गुड्स के ट्रेड-इन प्रोग्राम के विस्तार जैसे प्रोत्साहन उपाय शुरू किया था। सरकार के सपोर्ट से जून तिमाही में निर्यात बेहतर रहा क्योंकि कारोबारियों ने दूसरे बाजारों की तरफ रुख किया। इसके चलते इस साल जून महीने तक चीन से अमेरिका के लिए निर्यात 10.9% घटा लेकिन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को निर्यात 13% और यूरोपीय संघ को 6.6% बढ़ गया। कस्टम्स डेटा के मुताबिक इस दौरान चीन के निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 14.1% से घटकर 11.9% पर आ गई।

ट्रंप की रूस को चेतावनी, 50 दिनों के भीतर सीजफायर करें नहीं तो...

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।