Credit Cards

ट्रंप की रूस को चेतावनी, 50 दिनों के भीतर सीजफायर करें नहीं तो 100% टैरिफ का करना पड़ेगा सामना

Trump on Russia: ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने सोचा था कि पुतिन ऐसे व्यक्ति है जो अपनी बात पर कायम रहते है। वो दिन में अच्छे से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते है। हमें यह पसंद नहीं है

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 10:46 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका कीव को पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भी भेजेगा

Trump on Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा हैं कि अगर मास्को और कीव 50 दिनों के भीतर युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में विफल रहते है, तो अमेरिका रूस पर 100% टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने ये घोषणा डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ व्हाइट हाउस में एक प्रेस ब्रीफ में कीं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत सारी चीजों के लिए व्यापार का उपयोग करता हूं लेकिन यह युद्ध जैसे मामलों में सुलह कराने के लिए एक अच्छा विकल्प है'।

यूक्रेन को मिलेगी हथियारों की बड़ी खेप

इसी दौरान डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने वादा किया कि नाटो-अमेरिका समझौते के तहत यूक्रेन को 'बड़ी संख्या में' हथियार मिलेंगे। दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष कको लेकर ट्रंप ने बार-बार निराशा व्यक्त की है क्योंकि अब तक अमेरिकी-मध्यस्थता वाली वार्ता रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर बातचीत करने में विफल रही है। बीते दिन ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर 'बहुत निराश' होने की बात कही थी। उन्होंने उन पर एक बात कहने और कुछ और करने का आरोप लगाया।


उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मैंने सोचा था कि वह ऐसे व्यक्ति थे जो अपनी बात पर कायम रहते थे और वह इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते हैं। हमें यह पसंद नहीं है। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका कीव को पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भेजेगा।

ट्रंप की बयानबाजी में आया बदलाव

ट्रंप शुरू में पुतिन के प्रति मिलनसार दिखते थे। लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने पुतिन के प्रति हताशा व्यक्त की है। पुतिन की अमेरिका के नेतृत्व वाले शांति प्रयासों पर अडिग रुख और युद्ध को लंबा खींचने के लिए ट्रंप ने उनकी आलोचना की है। दूसरी ओर ट्रंप ने फरवरी में ओवल ऑफिस में एक तीखी सार्वजनिक नोकझोंक के बाद जेलेंस्की के प्रति नरम रुख अपनाया है। रूस के यूक्रेन पर बढ़े हुए हवाई हमलों के बीच पैट्रियट सिस्टम भेजने से इसकी पुष्टि भी होती है।

जेलेंस्की से मिलने पहुंचे अमेरिका के विशेष दूत

ट्रंप की सोमवार की घोषणा ऐसे समय में हुई जब उनके विशेष दूत कीथ केलॉग, जेलेंस्की से मिलने के लिए कीव पहुंचे थे। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने 'प्रोडक्टिव बैठक' की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 'यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने, यूरोप के सहयोग से रक्षा हथियारों का संयुक्त उत्पादन और खरीद' पर चर्चा की।

इस बीच रूसी सेना ने कहा है कि उन्होंने पूर्वी यूक्रेन में दो गांवों डोनेट्स्क क्षेत्र और जापोरिज्जिया पर कब्जा कर लिया है। वहीं पूर्वी खार्किव और सुमी क्षेत्रों में तीन नागरिक भी मारे गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।