Credit Cards

Earthquake in Philippines: फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 22 की मौत से मचा हाहाकार

Earthquake in Philippines: मंगलवार रात 10 बजे से कुछ ही देर पहले फिलीपींस के मध्य विसाय क्षेत्र में सेबू शहर के तटीय हिस्से में तेज भूकंप आया। झटकों की वजह से इलाके की बिजली ठप हो गई और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अचानक आए इस हादसे ने लोगों को दहशत में घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
Earthquake in Philippines: 6.9 तीव्रता का यह भूकंप देश के लिए इस साल की सबसे बड़ी आपदाओं में से एक साबित हुआ है।

Earthquake in Philippines: फिलीपींस में मंगलवार देर रात धरती अचानक इतनी जोर से हिली कि लोग घबराकर घरों से बाहर भाग पड़े। 6.9 तीव्रता का यह भूकंप देश के लिए इस साल की सबसे बड़ी आपदाओं में से एक साबित हुआ है। झटके इतने तेज थे कि इमारतों की दीवारें गिर गईं, सड़कें फट गईं और पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। अब तक की जानकारी के मुताबिक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि डर के माहौल में लोग रातभर खुले मैदानों में बैठे रहे।

कई जगहों पर घर, दुकानें और चर्च को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने आपातकालीन टीमें तैनात कर दी हैं ताकि फंसे और घायल लोगों को जल्द से जल्द मदद मिल सके। राहत और बचाव कार्य जारी है।

सेबू के तट पर महसूस हुए तेज झटके


भूकंप रात करीब 10 बजे से ठीक पहले सेबू शहर के तट पर आया। इसका केंद्र बोगो नामक तटीय शहर से 17 किलोमीटर दूर था, जहां लगभग 90,000 लोग रहते हैं। तेज झटकों के कारण कई घरों और इमारतों की दीवारें गिर गईं, बिजली गुल हो गई और सड़कों में दरारें पड़ गईं।

दमकल केंद्र भी नहीं बचा हादसे से

बोगो के अग्निशमन अधिकारी रे कैनेटे ने बताया कि उनका दमकल केंद्र भी भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया। एक कंक्रीट की दीवार गिरने से उन्हें और उनके तीन साथियों को चोटें आईं। उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार दिया, जिनमें एक बुजुर्ग शामिल था जिसे सिर पर गंभीर चोट लगी थी।

दहशत में लोग घर छोड़कर भागे

भूकंप के बाद लोग इतनी दहशत में थे कि अंधेरे में ही घर छोड़कर मैदान में इकट्ठा हो गए। कई लोग अपने घर लौटने से इनकार कर रहे थे क्योंकि उन्हें लगातार आफ्टरशॉक्स का डर सता रहा था। कई दुकानों और व्यवसायिक जगहों को भी नुकसान पहुंचा।

ऐतिहासिक चर्च और अस्पताल को भी नुकसान

झटकों से बोगो के पास स्थित दानबांतयान शहर का एक पुराना रोमन कैथोलिक चर्च क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने बताया कि कई घरों और एक अस्पताल को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि फंसे और घायल लोगों की मदद के लिए डॉक्टर और नर्स भेजे जा रहे हैं।

बचाव और राहत कार्य जारी

गवर्नर ने जानकारी दी कि सबसे ज्यादा नुकसान बोगो शहर में हुआ है। हालात का सही अंदाजा सुबह होते ही लगेगा। प्रशासन ने आपातकालीन चिकित्सा टीम, दवाइयां और जरूरी सामग्री प्रभावित इलाकों में भेज दी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।