Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर टैरिफ लगाने के उनके फैसले से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आया है। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को माना कि भारत पर लगाए गए 50 परसेंट टैरिफ के चलते दोनों देशों के बीच मतभेद पैदा हुए हैं। ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि, भारत पर टैरिफ लगाए जाने को लेकर कहा कि भारत पर 50 परसेंट टैरिफ लगाना आसान काम नहीं था।
ट्रंप ने माना , 'दोनों देशों के बीच हुए मतभेद'
‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाने में क्या कदम उठाए गए, तो ट्रंप ने कहा, “भारत रूस का सबसे बड़ा ग्राहक था। मैंने भारत पर 50% टैरिफ लगाया क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे थे। यह आसान नहीं था, बहुत बड़ा कदम था और इससे भारत के साथ मतभेद भी हुए।” ट्रंप ने आगे कहा, “लेकिन यह कदम मैं पहले ही उठा चुका हूँ। मैंने कई बड़े फैसले किए हैं। और याद रखिए, यह समस्या हमारी तुलना में यूरोप के लिए कहीं ज़्यादा गंभीर है।”
फिर किया ये दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय विवादों को खत्म किया। उन्होंने कहा, “मैंने सात युद्ध सुलझाए। इनमें पाकिस्तान और भारत से जुड़े मसले भी थे, साथ ही बड़े संघर्ष जैसे कांगो और रवांडा, जो दशकों से चल रहे थे। ये झगड़े करीब 31 सालों से अनसुलझे थे और इनमें लाखों लोग मारे गए थे। मैंने ऐसे युद्ध खत्म किए जो अब तक सुलझ नहीं पाए थे।”
तनाव कम होने के भी मिल रहे हैं संकेत
यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस समय दिया जब दो दिन पहले ही उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच तनाव कम होने की बात कही थी। बुधवार को ट्रंप ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि दोनों देशों की व्यापार वार्ता सफल नतीजे तक पहुंचेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह आने वाले हफ्तों में अपने “बहुत अच्छे दोस्त” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने को उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए भरोसा जताया कि भारत-अमेरिका के बीच चल रही बातचीत दोनों देशों की साझेदारी की अपार संभावनाओं को सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका न केवल करीबी दोस्त हैं बल्कि स्वाभाविक साझेदार भी हैं। मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश व्यापार वार्ता को जल्द पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
ट्रंप का यह बयान इस बात का संकेत है कि भारत और अमेरिका के रिश्तों में अब सुधार की गुंजाइश दिख रही है। दोनों देशों के संबंध हाल ही में टैरिफ और भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने को लेकर इतने तनाव में थे कि इसे पिछले 20 सालों का सबसे मुश्किल दौर माना जा रहा था। भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में चुने गए सर्जियो गोर ने गुरुवार को सीनेट की विदेश संबंध समिति को बताया कि उन्हें उम्मीद है टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका का विवाद अगले कुछ हफ्तों में सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अब बड़े मतभेद नहीं बचे हैं और बातचीत सिर्फ समझौते की बारीकियों पर चल रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।