Sushila Karki : सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम पीएम, आज रात लेंगी शपथ

Sushila Karki : बता दें कि नेपाल में Gen-Z आंदोलन की मांगों पर अंतरिम सरकार बनाया जा रहा है। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, नई सरकार न बनने की स्थिति में सेना ने आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा है। शीतल निवास का कहना है कि राष्ट्रपति कोशिश कर रहे हैं कि आपातकाल न लगे और समस्या का समाधान संविधान के तहत निकले

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है।

Sushila Karki  : उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की होंगी। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में आज रात उनका शपथ ग्रहण होगा। नेपाल में तख्तापलट के 3 दिन बाद आर्मी, राष्ट्रपति और Gen-Z नेताओं की कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं और उन्होंने भारत से ही पढ़ाई की है। सुशीला कार्की ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

बता दें कि नेपाल में Gen-Z आंदोलन की मांगों पर अंतरिम सरकार बनाया जा रहा है। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, नई सरकार न बनने की स्थिति में सेना ने आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा है। शीतल निवास का कहना है कि राष्ट्रपति कोशिश कर रहे हैं कि आपातकाल न लगे और समस्या का समाधान संविधान के तहत निकले।

मंत्रिपरिषद का भी होगा गठन


जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण के बाद सुशीला कार्की अंतरिम मंत्रिपरिषद के गठन और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगीनेपाल के आधिकारी राष्ट्रपति निवास शीतल निवास में इसकी तैयारियां ज़ोरों पर हैंमुख्य सचिव एक नारायण आर्यल नियुक्ति पत्र, शपथ समारोह और मंत्रिमंडल की पहली बैठक की देखरेख कर रहे हैंसूत्रों के मुताबिक, शुरू में एक छोटा मंत्रिमंडल बनाया जाएगा, हालांकि फिलहाल उसके सदस्यों के नाम सामने नहीं आए हैं

नेपाल में हाल के सालों की सबसे बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला जो सोशल मीडिया बैन से शुरू होकर देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन बन गयाइस हिंसक आंदोल के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देना पड़ा

कौन हैं सुशीली कार्की 

बचा दें कि 73 साल की सुशीला कार्की, जो नेपाल की पहली और अब तक की अकेली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं, ईमानदारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख के लिए जानी जाती हैंउनकी अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति को अराजक माहौल के बीच स्थिरता लाने की कोशिश माना जा रहा हैहालांकि उनके सामने तुरंत बड़ी चुनौतियाँ होंगीजनता के गुस्से को शांत करना, राजनीतिक दबावों से निपटना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती नज़रदारी के बीच देश को आगे बढ़ाना

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2025 8:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।