Credit Cards

अब बॉलीवुड पर ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम! अमेरिका से बाहर बनीं फिल्मों पर लगेगा 100% टैक्स

अमेरिका भारतीय फिल्मों के लिए विदेशी बॉक्स ऑफिस में लगभग 35 से 40 प्रतिशत का योगदान देता है, जिससे यह बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा दोनों के लिए वो सबसे अहम विदेशी बाजार बना हुआ है। अगर नए नियम पूरी तरह लागू हो गए, तो टिकट की कीमतें और डिस्ट्रिब्यूशन कॉस्ट दोगुनी हो सकती है, जिससे कई भारतीय फिल्में रिलीज होने लायक नहीं रह जाएंगी

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:34 PM
Story continues below Advertisement
Trump Movie Tarrif: ट्रंप ने फोड़ा एक और टैरिफ बम, अब विदेशी फिल्मों पर लगेगा 100% टैक्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अब देश के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "दूसरे देशों ने अमेरिका से हमारा मूवी मेकिंग बिजनेस चुरा लिया है, ठीक वैसे ही जैसे किसी बच्चे से कोई टॉफी चुरा लेता है।" रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने मई के शुरू में ही इस तरह के टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा था, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भीतर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

अमेरिका भारतीय फिल्मों के लिए विदेशी बॉक्स ऑफिस में लगभग 35 से 40 प्रतिशत का योगदान देता है, जिससे यह बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा दोनों के लिए वो सबसे अहम विदेशी बाजार बना हुआ है।

छोटे बजट वाली फिल्मों को होगा ज्यादा नुकसान


अगर नए नियम पूरी तरह लागू हो गए, तो टिकट की कीमतें और डिस्ट्रिब्यूशन कॉस्ट दोगुनी हो सकती है, जिससे कई भारतीय फिल्में रिलीज होने लायक नहीं रह जाएंगी। छोटे और मध्यम बजट वाली फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा नुकसान माना जा रहा है, क्योंकि उनका मुनाफा पहले से ही बहुत कम है।

Guardian के अनुसार, ट्रंप ने जनवरी में हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं जॉन वोइट, सिल्वेस्टर स्टेलोन और मेल गिब्सन को फिल्म इंडस्ट्री को "पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, बेहतर और मजबूत" बनाने के लिए नियुक्त किया था।

ट्रंप के मार-ए-लागो एस्टेट पर बनी योजना!

रिपोर्ट में कहा गया है कि वोइट और उनके बिजनेस पार्टनर स्टीवन पॉल और स्कॉट करोल मई में हॉलीवुड के सुधार के लिए एक नए और आकर्षक आइडिया पर चर्चा करने के लिए फ्लोरिडा के पाम बीच में ट्रंप के मार-ए-लागो एस्टेट पर भी गए थे।

तब वोइट ने कहा था, "शुक्र है कि राष्ट्रपति हॉलीवुड और फिल्मों की परवाह करते हैं। इस तरह से उन्हें हॉलीवुड से बहुत प्यार है। हमें यहां अपनी आस्तीनें चढ़ानी होंगी। हम इसे डेट्रॉइट की तरह बर्बाद नहीं होने दे सकते।"

टैक्स इंसेंटिव वैल्यू के 120% के बराबर टैरिफ

एंटरटेनमेंट न्यूज साइट Deadline की एक अलग रिपोर्ट में कहा गया था कि वोइट और उनके सहयोगियों ने 10 से 20% फेडरल टैक्स क्रेडिट का प्रस्ताव रखा था, जो राज्यों की तरफ से पहले से दी जा रही पेशकश से "अलग" होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई अमेरिकी निर्माता किसी विदेशी देश में शूटिंग करना चाहता है, तो उसे मिले विदेशी टैक्स इंसेंटिव वैल्यू के 120% के बराबर टैरिफ देना होगा।

अमेरिका में भारतीय प्रवासियों पर होगा असर

अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की अनुमानित संख्या 52 लाख से ज्यादा है, इसका मतलब यह हो सकता है कि सिनेमाघरों तक उनकी पहुंच में भारी कमी आएगी और टिकटों की कीमतें भी काफी बढ़ जाएंगी।

इस सब के कारण OTT प्लेटफार्मों की ओर बदलाव में तेजी आने की उम्मीद है, क्योंकि दर्शक थिएटरों की तुलना में स्ट्रीमिंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री पर टैरिफ कैसे लागू होंगे? ये साफ नहीं

हालांकि, यह अभी भी साफ नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री पर टैरिफ कैसे लागू होंगे। मई में, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहली बार इंडस्ट्री पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, तब उन्होंने यह नहीं बताया था कि क्या वे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।

यह भी साफ नहीं किया गया था कि टैरिफ प्रोडक्शन कॉस्ट पर आधारित होंगे या बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू पर। द गार्जियन ने मई में अपनी एक रिपोर्ट में यह भी कहा था कि यह अभी भी साफ नहीं है कि अमेरिका और दूसरे देशों के बीच शेयरिंग प्रोडक्शन को छूट दी जाएगी या नहीं।

साउथ कोर‍िया ने ट्रैरिफ पर अमेरिका को दिया बड़ा झटका, ट्रंप के 350 अरब डॉलर के शर्त को मानने से किया इनकार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।