Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया आदेश जारी कर अफगानिस्तान और ईरान समेत दुनिया के 12 देशों के यात्रियों के अमेरिका में एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके अलावा सात अन्य देशों पर भी सख्य यात्रा प्रतिबंध लागू किए गए हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए 12 देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू करने की घोषणा जारी की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "यह घोषणा उन 12 देशों के नागरिकों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित और सीमित करती है, जो स्क्रीनिंग और जांच के मामले में अपर्याप्त पाए गए हैं और जिनके अमेरिका के लिए बहुत अधिक जोखिम पैदा करने का अनुमान है।"
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने सोशल मडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकियों को उन खतरनाक विदेशियों से बचाने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं जो हमारे देश में आना चाहते हैं और हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।" रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने शुरुआती राष्ट्रपति काल के दौरान ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि, उनके उत्तराधिकारी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में इन प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया। हालांकि, ट्रंप ने दावा किया कि 2017 के बैन ने अमेरिका में हमलों को रोका था।
ओवल ऑफिस से X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "कोलोराडो के बोल्डर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने हमारे देश के लिए उन विदेशी नागरिकों के प्रवेश से उत्पन्न अत्यधिक खतरे को रेखांकित किया है, जिनकी उचित जांच नहीं की गई है।"
ट्रंप ने कहा, "हम यूरोप में जो हुआ, उसे अमेरिका में नहीं होने देंगे। हम किसी भी देश से खुले प्रवास को अनुमति नहीं दे सकते, जहां हम सुरक्षित और विश्वसनीय रूप से जांच एवं स्क्रीनिंग नहीं कर सकते। यही कारण है कि आज मैं यमन, सोमालिया, हैती, लीबिया और कई अन्य देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं।"
बैन किए गए 12 देश कौन से हैं?
जिन 12 देशों पर बैन लगाया गया है उनमें अफगानिस्तान, ईरान, चाड, इक्वेटोरियल गिनी, कांगो गणराज्य, इरिट्रिया, हैती, सोमालिया, लीबिया, सूडान, यमन और म्यांमार शामिल हैं। इन देशों के नागरिक अब कभी भी अमेरिका में एंट्री नहीं कर पाएंगे। इन देशों पर यह बैन सोमवार सुबह 12:01 बजे से लागू होगा।
इन देशों के अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर भी पाबंदी लगाई है। इनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं। इन देशों से आने वाले यात्रियों पर अब कड़ी शर्तें और विशेष जांच लागू होगी। जानकारों का कहना है कि ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश को महत्वपूर्ण कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।