Germany Freelance Visa : सिर्फ 7500 रुपये में जर्मनी में जॉब का चांस! जानिए कैसे आप भी कर सकते हैं अप्लाई?

Germany Freelance Visa : फ्रीलांस वीज़ा एक ऐसा लिविंग परमिट है, जो फ्रीलांसर्स को जर्मनी में एक साल तक रहने और काम करने की अनुमति देता है। जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। यह वीज़ा पारंपरिक नौकरी वाले वीज़ा से अलग है, क्योंकि इसमें आपको किसी एक एम्प्लॉयर्स से बंधे रहने की जरूरत नहीं होती

अपडेटेड Jul 27, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
जर्मनी के फ्रीलांसर्स वीजा की कीमत 75 यूरो यानी लगभग 7500 रुपये है।

Germany Freelance Visa : अगर आप कभी सिर्फ घूमने के बजाय जर्मनी में रहकर काम करना चाहते थे, या बर्लिन की ठंडी सर्दियों को अपने प्रोफेशन का हिस्सा बनाना चाहते थे, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जर्मनी अब फ्रीलांस वीजा दे रहा है, जिसे आधिकारिक तौर पर फ्रीबेरुफ्लर वीजा कहा जाता है। इस वीजा के जरिए योग्य लोग जर्मनी में रहकर स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। अगर आप मीडिया पर्सन, आर्टिस्ट, कंसल्टेंट या इंजीनियर हैं, तो यह वीजा आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। यह दूसरे यूरोपीय देशों के नागरिकों को जर्मनी जैसी मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश में बिना किसी कंपनी या एम्प्लॉयर्स से बंधे खुद का करियर बनाने की आज़ादी देता है।

जर्मनी का फ्रीलांस वीजा क्या है?

फ्रीलांस वीज़ा एक ऐसा लिविंग परमिट है, जो फ्रीलांसर्स को जर्मनी में एक साल तक रहने और काम करने की अनुमति देता है। जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। यह वीज़ा पारंपरिक नौकरी वाले वीज़ा से अलग है, क्योंकि इसमें आपको किसी एक एम्प्लॉयर्स  से बंधे रहने की जरूरत नहीं होती। यह आपको अधिक आज़ादी देता है। 

जर्मनी के फ्रीलांसर्स वीजा की कीमत 75 यूरो यानी लगभग 7500 रुपये हैइस वीजा के जरिए जर्मनी अपने यहां साइंटिस्ट, आर्टिस्ट, जर्नलिस्ट और लॉ, मेडिसिन एवं इंजीनियरिंग जैसी फील्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को लाना चाहता है।


इस वीजा के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जर्मनी का फ्रीलांस वीज़ा उन लोगों के लिए है जो कुछ खास प्रोफेशन में काम करते हैं और जिन्हें जर्मन कानून के तहत "लिबरल प्रोफेशन" माना जाता है। इन प्रोफेशन में शामिल हैं:

  • मीडिया पर्सन, राइटर, ट्रांसलेटर और इंटरप्रेटर्स
  • आर्टिस्ट, संगीतकार, डिजाइनर और फोटोग्राफर
  • इंजीनियर, आर्किटेक्ट और आईटी कंसल्टेंट
  • वकील, नोटरी, टैक्स कंसल्टेंट और पेटेंट वकील
  • डॉक्टर, डेंटिस्ट, थेरेपिस्ट और अन्य मेडिकल प्रोफेशन
  • अर्थशास्त्री, बिज़नेस कंसल्टेंट और अकाउंटेंट
  • पायलट और कुछ खास वैज्ञानिक

इस वीजा के लिए आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट चाहिए होंगे?

  • एक मान्य पासपोर्ट, जो पिछले 10 साल के अंदर बना हो और उसमें कम से कम 2 खाली पन्ने हों
  • आपकी एकेडमिक और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन
  • आपकी फाइनेंशियल स्तिथि के डाक्यूमेंट, जिससे यह साबित हो कि आप हर महीने कम से कम €1,280 (लगभग ₹1.27 लाख) कमा सकते हैं
  • एक व्यवसायिक योजना या आपके काम से जुड़ी विस्तृत जानकारी
  • जर्मनी या यूरोपीय संघ के किसी ग्राहक से इच्छा पत्र (Letter of Intent) या अनुबंध
  • पूरे रहने की अवधि के लिए स्वास्थ्य बीमा
  • जर्मनी में रहने का पता
  • अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है, तो आपको पेंशन या रिटायरमेंट प्लान से जुड़ा प्रमाण देना होगा 
  • वीजा फीस की रसीद (€75 या करीब ₹7,500)

भारतीय नागरिक जर्मनी के फ्रीलांस वीजा के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं - अगर आप भारत से हैं और जर्मनी में स्वतंत्र रूप से रहकर काम करना चाहते हैं, तो आपको राष्ट्रीय डी वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • डी वीज़ा फॉर्म भरें भारत में मौजूद जर्मनी के आधिकारिक मिशन (जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।
  • अपॉइंटमेंट बुक करें अपने नजदीकी जर्मन कॉन्सुलेट में इंटरव्यू के लिए समय लें।
  • ज़रूरी दस्तावेज़ जुटाएं सभी जरूरी कागज़ात तय प्रारूप में तैयार करें।
  • व्यक्तिगत रूप से आवेदन जमा करें अपने आवेदन और बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट, फोटो आदि) दूतावास में खुद जाकर जमा करें।
  • वीज़ा मिलने की इंतजार करें वीज़ा अप्रुव होने पर आपको 3 से 6 महीने के लिए फ्रीलांस वीजा मिलेगा।
  • जर्मनी पहुंचने के बाद के कदम वहां पहुंचकर सबसे पहले अपना पता रजिस्टर करवाएं और फिर 2 हफ्तों के अंदर लॉन्ग-टर्म फ्रीलांस रेसिडेंस परमिट के लिए आवेदन करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 27, 2025 4:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।