ईरान ने किया बड़ा हमला, कतर में अमेरिकी बेस पर दागीं मिसाइलें, सुनी गई धमाके की आवाज

Iran-Israel War : इस हमले को अमेरिका पर ईरान की जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर संभावित हमले के लिए कई मिसाइल लॉन्चर तैनात कर दिए हैं

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
Israel-Iran War: कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला

Iran-Israel War : अमेरिका के हमले के बाद अब ईरान ने बड़ी कार्रवाई की है। ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी बेस पर हमला कर दिया है। दोहा में एयर मिसाइल सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। कतर की राजधानी दोहा में धमाके की आवाज सुनी गई है। ईरानी सेना ने कतर में 10 मिसाइलों से यूएस बेस पर हमला किया है।

वहीं हमले के बाद ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने एक बयान में कहा कि, कुछ ही घंटे पहले, इस्लामी गणराज्य ईरान के शक्तिशाली सशस्त्र बलों ने कतर के अल-उदीद में अमेरिकी वायु सेना अड्डे पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया।


बता दें कि ईरान ने सोमवार को कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर छह मिसाइलें दागीं, जो अमेरिका के हालिया हमलों के जवाब में की गई एक बड़ी कार्रवाई है। यह जानकारी एक इजरायली अधिकारी के हवाले से एक्सियोस ने दी है। यह जवाबी हमला उस वक्त हुआ, जब अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। इस हमले में अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बमवर्षकों ने 30,000 पाउंड वजनी 14 बंकर-बस्टर बम गिराए, जिससे ईरान के संवेदनशील परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया गया।

रॉयटर्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में कई जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। माना जा रहा है कि यह हमला अब तक का कतर में ईरान की ओर से सबसे बड़ा हमला है।

भारतीयों के लिए जारी हुई एडवाजरी

मौजूदा हालात को देखते हुए कतर में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और घर के अंदर ही रहें। कृपया शांति बनाए रखें और कतरी प्रशासन द्वारा जारी किए गए स्थानीय समाचार, निर्देश और सुझावों का पालन करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर अपने सोशल मीडिया चैनलों के ज़रिए अपडेट देता रहेगा।

ईरान ने तैनात की मिसाइल लांचर

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) में तैनात अमेरिकी सेना पर संभावित हमले के लिए अपने मिसाइल लांचर तैयार कर लिए हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि पेंटागन इस खतरे को गंभीरता से ले रहा है और क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। व्हाइट हाउस और अमेरिकी रक्षा विभाग को भी इस संभावित हमले की जानकारी है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने अल-अरबिया इंग्लिश को बताया कि कतर में अल-उदीद एयर बेस पर किसी भी खतरे को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रक्षा सचिव और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डैन केन भी इस स्थिति की निगरानी के लिए व्हाइट हाउस के कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। फिलहाल, अमेरिका कतर और इराक में अपने सैन्य ठिकानों की ओर ईरान से दागी गई मिसाइलों पर नज़र रखे हुए है, ताकि किसी भी हमले का तुरंत जवाब दिया जा सके।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 23, 2025 10:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।