Trump Reacts on Israel Attack in Qatar | कतर की राजधानी दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इजरायल ने गाजा में संघर्ष विराम के अमेरिकी प्रस्ताव के बीच मंगलवार को कतर में हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला किया। इसके बाद हमास ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायली हमले में उसके सभी शीर्ष नेताओं की जान बच गई, लेकिन पांच सदस्यों की मौत हुई है।