सुबह-सुबह दहल गया गाजा, Israel ने कर दी गोलों की बरसात
Gaza Israel War | गाजा के खान यूनिस में गुरुवार सुबह 31 जुलाई को उस समय विस्फोट हुआ जब लोग सड़कों पर थे, क्योंकि गाजा में गंभीर मानवीय संकट पर बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय आक्रोश के बीच अधिक देशों ने संकेत दिया था कि वे एक फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देंगे। इसी बीच इजरायल ने उनपर कहर बरसाया और सुबह-सुबह बमबारी शुरू कर दी।