Get App

जैश-ए-मोहम्मद फैला रहा भीख का कटोरा! ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए हेडक्वार्टर को फिर से बनाने में जुटा आतंकी संगठन

पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब प्रांत में लगभग 100 किलोमीटर अंदर बहावलपुर लंबे समय से आतंकवादी समूह का वैचारिक और ऑपरेशनल सेंटर रहा है। यह कभी एक बहुत बड़ा परिसर था और अजहर, उसके भाई और प्रमुख मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर और परिवार के दूसरे सदस्यों का घर था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 6:18 PM
जैश-ए-मोहम्मद फैला रहा भीख का कटोरा! ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए हेडक्वार्टर को फिर से बनाने में जुटा आतंकी संगठन
ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए हेडक्वार्टर को फिर से बनाने में जुटा आतंकी संगठन जैश

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब इस साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हवाई हमलों में पाकिस्तान के बहावलपुर में इसके हेडक्वार्टर नष्ट कर दिया गया। JeM 2001 के संसद हमले और 2019 के पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट सहित भारत में कई हाई-प्रोफाइल हमलों से जुड़ा है।

इन हमलों के करीब तीन महीने बाद, मौलाना मसूद अजहर के नेतृत्व वाले इस संगठन ने पैसा जुटाने, भर्ती और ट्रेनिंग के लिए अपने आतंकी कैंप को फिर से बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसका मकसद "धरती के कई हिस्सों को जन्नत में बदलना है।"

पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब प्रांत में लगभग 100 किलोमीटर अंदर बहावलपुर लंबे समय से आतंकवादी समूह का वैचारिक और ऑपरेशनल सेंटर रहा है। यह कभी एक बहुत बड़ा परिसर था और अजहर, उसके भाई और प्रमुख मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर और परिवार के दूसरे सदस्यों का घर था।

सोशल मीडिया पर उर्दू में शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद ने अपने हेडक्वार्टर - जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह के पुनरुद्धार के लिए "गुप्त रूप से" दान मांगा है। इसमें यह भी कहा गया कि बुधवार से शुरू हुए अभियान की सफलता के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें