Muhammad Yunus: क्या मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देंगे? बांग्लादेश के सेना प्रमुख से मतभेद की खबर, राजनीतिक दलों में भी नहीं बन पा रही सहमति

Muhammad Yunus: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस के कथित इस्तीफे को लेकर ढाका में अटकलों का बाजार गर्म है। अफवाहों के बीच, छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी के संयोजक नाहिद इस्लाम ने गुरुवार (22 मई) को यूनुस से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की

अपडेटेड May 23, 2025 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
Muhammad Yunus: बताया जा रहा है कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में उभरते राजनीतिक हालात को लेकर चिंतित हैं

Muhammad Yunus News: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बांग्लादेश में बदलाव लाने के लिए राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण उन्हें काम करना मुश्किल लग रहा है। पड़ोसी देश में संसदीय चुनाव कराने की संभावित समयसीमा को लेकर बांग्लादेशी सेना और अंतरिम सरकार के बीच कुछ असहमति की भी खबरें हैं। अफवाहों के बीच, नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के संयोजक नाहिद इस्लाम ने गुरुवार (22 मई) शाम को यूनुस से उनके आधिकारिक आवास जमुना में मुलाकात की।

BBC बांग्ला ने छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी के प्रमुख नाहिद इस्लाम के हवाले से कहा कि यूनुस देश में उभरते राजनीतिक हालात को लेकर चिंतित हैं। उन्हें आशंका है कि वह अपना काम जारी रख पाएंगे या नहीं। इस्लाम ने यूनुस के देश के मुख्य सलाहकार पद से इस्तीफे पर विचार करने की बात कही। लेकिन इस खबर पर यूनुस के कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया या इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुरुवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर यूनुस के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, जिस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां आ रही हैं।

पीटीआई के मुताबिक इस्लाम ने यूनुस के हवाले से BBC से कहा, "मुझे बड़े विद्रोह के बाद देश में बदलाव और सुधार लाने के लिए यहां लाया गया था। लेकिन मौजूदा हालात में आंदोलनों की ओर से बढ़ते दबाव और जिस तरह से मुझे दरकिनार किया जा रहा है, मैं काम नहीं कर सकता। सभी राजनीतिक दल सहमति पर पहुंचने में विफल रहे हैं।"


इस्लाम के मुताबिक, उन्होंने यूनुस से कहा कि देश की सुरक्षा और भविष्य के लिए मजबूत बने रहें और जन-विद्रोह की उम्मीदों पर खरा उतरें। उनके मुताबिक, उन्होंने मुख्य सलाहकार से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजनीतिक दल एकजुट होकर उनके साथ सहयोग करेंगे। यूनुस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हर कोई उनके साथ सहयोग करेगा।

इस्लाम पिछले साल जुलाई में हुए छात्रों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले संगठन स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के एक प्रमुख समन्वयक थे। इस आंदोलन के कारण ही तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था। पिछले दो दिन में यूनुस की सरकार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है जिनमें अंतरिम कैबिनेट के अंदर बढ़ता तनाव भी है।

अंतरिम सरकार ने 12 मई को शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार को रातोंरात संशोधित एक आतंकवाद निरोधक कानून के तहत आधिकारिक रूप से भंग कर दिया था। इससे दो दिन पहले ही अंतरिम सरकार ने कानून के पिछले संस्करण के तहत पार्टी की गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।

राजनीतिक दल यूनुस पर अगले चुनाव की तारीख घोषित करने का दबाव डाल रहे हैं। इन अफवाहों के बीच, मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय में शीर्ष स्तर पर बदलाव करते हुए विदेश सचिव जाशिम उद्दीन को अस्थायी रूप से कार्यमुक्त कर दिया।

ये भी पढे़ं- Rising North East Investors Summit 2025: 'आतंकवाद हो या नक्सलवाद हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे'; 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' में बोले पीएम मोदी, पढ़ें- बड़ी बातें

विदेश मंत्रालय के एक महानिदेशक के हस्ताक्षर वाले संक्षिप्त आदेश में कहा गया कि यह 23 मई से प्रभावी होगा और इसे जनहित में जारी किया गया है। खबरों के मुताबिक, सरकार ने जाशिम उद्दीन को करीब दो सप्ताह पहले अज्ञात कारणों से हटाने का फैसला किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।