Pakistan Army Chief Asim Munir: पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान टकराव का उल्लेख करते हुए उसे धार्मिक रंग दिया है। उन्होंने दावा किया कि अल्लाह ने युद्ध के दौरान पाकिस्तान की मदद की। इसके जवाब में भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी चेतावनी पर पलटवार करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को महज ट्रेलर बताया और उससे भी बड़े जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था।
'यह अल्लाह की सेना है...'
फील्ड मार्शल मुनीर ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के लिए आयोजित एक भोज के दौरान ये टिप्पणियां की। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने कहा, 'भारत के साथ युद्ध के दौरान, अल्लाह ने हमें अपना सिर ऊंचा रखने में मदद की। जब एक मुसलमान अल्लाह पर भरोसा करता है, तो दुश्मन पर फेंकी गई धूल/मिट्टी मिसाइल में बदल जाती है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह सेना अल्लाह की सेना है और हमारे सैनिक उनके नाम पर लड़ते हैं।' उन्होंने दावा किया कि यह दैवीय कृपा से ही था कि पाकिस्तान ने 'अपने दुश्मन को हराया।'
भारत के पूर्व विदेश सचिव ने बताया खतरनाक मिश्रण
मुनीर के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवर सिब्बल ने आगाह किया कि पाकिस्तान सेना प्रमुख द्वारा भारत का उल्लेख करते हुए बार-बार धार्मिक भाषा का उपयोग करने के गंभीर निहितार्थ हैं। सिब्बल ने कहा कि असीम मुनीर संघर्ष को धार्मिक रूप में बोलते हैं, जिसका अर्थ है जिहाद को आमंत्रित करना। उन्होंने तर्क दिया कि ऐसी बयानबाजी 'पाकिस्तान में जिहादी समूहों के सामने झुकना है और उनके एजेंडे को वैधता देती है।'
सिब्बल ने कहा कि मुनीर एक बड़ा रणनीतिक जोखिम ले रहे हैं, जिसके लिए उन्हें सऊदी अरब के साथ रक्षा समझौते और पाकिस्तान के संविधान में हुए हालिया संशोधनों से बल मिला है, जिसने उनकी शक्ति को और मजबूत किया है। सिब्बल ने इस स्थिति को खतरनाक बताते हुए कहा, 'जिहादी मानसिकता से लैस और राजनीतिक शक्ति से युक्त सैन्य प्रमुख एक खतरनाक मिश्रण है।'
भारतीय सेना प्रमुख ने किया पलटवार
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को भारत के ऑपरेशन सिंदूर को महज 'एक ट्रेलर' बताया। उन्होंने नई दिल्ली में चाणक्य रक्षा संवाद के कर्टेन-रेजर समारोह में बोलते हुए जोर दिया कि सशस्त्र बल भविष्य की किसी भी आकस्मिकता के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।