Nepal Protest: प्रधानमंत्री ओली के बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल का भी इस्तीफा

नेपाल में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इन प्रदर्शनों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं। इस्तीफे के बाद ओली काठमांडू से एक सैन्य हेलीकॉप्टर में रवाना हो गए

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
Nepal Protest: प्रधानमंत्री ओली के बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल का भी इस्तीफा

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने देश भर में चल रहे Gen-Z के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के मंगलवार दोपहर पद छोड़ने के कुछ ही घंटों बाद आया। सोमवार को शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन मंगलवार तक जारी रहा, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, ओली के निजी आवास और दूसरे नेपाली कांग्रेस नेताओं के घरों में घुसकर आग लगा दी।

नेपाल में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इन प्रदर्शनों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं। इस्तीफे के बाद ओली काठमांडू से एक सैन्य हेलीकॉप्टर में रवाना हो गए। हालांकि, वह कहां गए हैं, यह साफ नहीं है, लेकिन सामने आई तस्वीरों और वीडियो में उन्हें सैन्य विमान से राजधानी छोड़ते हुए देखा गया है।

खबरों के मुताबिक, उनके साथ सात मंत्री भी हैं। काठमांडू में नेपाली सेना ने मंत्रियों के सरकारी आवास खाली कराने शुरू कर दिए हैं। मंत्रियों को उनके आवासों से निकालकर हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा, संसद भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही, सैन्य छावनियों में उच्च अधिकारियों को भी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।


इस बीच काठमांडू महानगर के मेयर बालेन्द्र शाह ‘बालेन’ ने Gen-Z प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की है। सोमवार को हिंसक हुए विरोध मंगलवार को भी जारी रहे और लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। मेयर शाह ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह आंदोलन पूरी तरह Gen-Z का है और सरकार का इस्तीफा पहले ही मिल चुका है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2025 5:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।