Credit Cards

Netflix Shares: धमाकेदारी कारोबारी नतीजे, फिर भी शेयर धड़ाम, क्यों?

Netflix Shares: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए हैं। कुछ मामलों में यह उम्मीद से भी बेहतर रही लेकिन इसके बावजूद निवेशकों ने घबराहट में शेयर बेचना शुरू कर दिया जिससे भाव टूट गए। जानिए कि धमाकेदार कारोबारी तिमाही के बावजूद शेयरों में बिकवाली का दबाव क्यों आया?

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 7:51 AM
Story continues below Advertisement
Netflix Shares: नेटफ्लिक्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 (जनवरी-दिसंबर) की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2025) धमाकेदार रही। रेवेन्यू तो उम्मीद के लगभग बराबर रहा लेकिन प्रति शेयर कमाई तो उम्मीद से काफी बेहतर रही।

Netflix Shares: नेटफ्लिक्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 (जनवरी-दिसंबर) की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2025) धमाकेदार रही। रेवेन्यू तो उम्मीद के लगभग बराबर रहा लेकिन प्रति शेयर कमाई तो उम्मीद से काफी बेहतर रही। हालांकि इसके बावजूद कारोबारी नतीजे पर शेयर धड़ाम से गिर गए। रेगुलर ट्रेडिंग में यह करीब 2% मजबूत हुआ था लेकिन फिर एक्सटेंडेड ट्रेडिंग यानी मार्केट ऑवर्स के बाहर की ट्रेडिंग में यह 1.6% टूट गया। इसकी वजह ये है कि मैनेजमेंट ने चेतावनी दी है कि इस साल 2025 की दूसरी छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन पहली छमाही की तुलना में कम रह सकता है।

कैसी रही Netflix की जून तिमाही?

जून तिमाही में नेटफ्लिक्स को $1108 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ जबकि अनुमान $1107 करोड़ का था। वहीं प्रति शेयर आय यानी ईपीएस $7.08 के उम्मीद से काफी अधिक $7.19 पर रहा। पूरे साल के लिए नेटफ्लिक्स ने $4.48 हजार करोड़ से $4.52 हजार करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद जताई है जबकि पहले अनुमान $4.35-$4.45 हजार करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान था। कंपनी ने अनुमान में यह बढ़ोतरी कमजोर डॉलर, हेल्दी मेंबर ग्रोथ और ऐड सेल्स के चलते की है। इसके अलावा नेट इनकम के पहली बार सालाना $1 हजार करोड़ के पार जाने की उम्मीद है। सब्सक्राइबर्स के आंकड़े की बात करें तो लगातार दूसरी तिमाही नेटफ्लिक्स ने इंडिविजुअल मेंबर डेटा जारी नहीं किए।


शेयरों में इस कारण आया बिकवाली का दबाव

नेटफ्लिक्स क कारोबारी नतीजे पर शेयर धड़ाम से गिर गए। हायर कंटेंट ऐमर्टिजेशन के साथ-साथ हायर सेल्स और मार्केटिंग कॉस्ट के चलते साल की दूसरी छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन के पहली छमाही की तुलना में कम होने की चेतावनी ने शेयरों को तोड़ दिया। जून तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 34.1% था जोकि मार्च तिमाही की तुलना में करीब 3 पर्सेंटेंज प्वाइंट्स और पिछले साल की जून तिमाही की तुलना में सात पर्सेंटेज प्वाइंट्स अधिक था।

इसके अलावा नेटफ्लिक्स के शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह इसकी हालिया तेजी थी। कारोबारी नतीजे आने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। एक साल में इसके शेयर लगभग डबल हो चुके हैं। इसका ओवरऑल मार्केट कैप $50 हजार करोड़ पर पहुंच चुका है जोकि इसकी प्रतिद्वंद्वियों वाल्ट डिज्नी (Walt Disney), कॉमकास्ट (Comcast) और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (Warner Bros. Discovery) को मिलाकर भी अधिक है।

VIP Industries: जिसके सूटकेस, ब्रीफकेस ने घर-घर में बनाई जगह, प्रमोटर के बच्चे चलाने को नहीं तैयार; बिक रही हिस्सेदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।