Osman Hadi Murder: बांग्लादेश में बीते दिनों छात्र नेता उस्मान हादी की सनसनीखेज हत्या हो गई थी। इसके देशभर में उबाल देखने को मिला। अब इस मामले में मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद ने एक वीडियो मैसेज जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। फैसल ने उन दावों को भी खारिज किया है कि वह हत्या के बाद भारत भाग गया था। उसने दावा किया है कि वह फिलहाल में दुबई में है और उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
वीडियो मैसेज में फैसल ने किए बड़े दावे
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में फैसल करीम मसूद ने हत्या के पीछे बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी का हाथ होने का आरोप लगाया है।उसने कहा, 'मैंने हादी की हत्या नहीं की। मुझे और मेरे परिवार को इस मामले में जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। मैं 'विच हंट' से बचने के लिए दुबई आ गया हूं।' फैसल ने स्वीकार किया कि उसके हादी के साथ संबंध थे, लेकिन वे पूरी तरह व्यावसायिक थे। फैसल की एक IT फर्म है और उसने सरकारी कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के वादे के बदले हादी को राजनीतिक चंदा दिया था। फैसल ने कहा कि हादी जमात से जुड़ा हुआ था और संभवतः संगठन के भीतर की गुटबाजी या जमात के लोगों ने ही उसकी हत्या की है।
फैसल के लोकेशन को लेकर सस्पेंस बरकरार
आरोपी फैसल की लोकेशन को लेकर बांग्लादेश पुलिस और खुद आरोपी के बयानों में बड़ा विरोधाभास है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी एसएन नजरुल इस्लाम का दावा है कि 12 दिसंबर को हुए हमले के बाद फैसल और एक अन्य संदिग्ध आलमगीर शेख हलुआघाट सीमा से अवैध रूप से भारत के मेघालय में घुस गए थे। पुलिस के अनुसार, दो भारतीय नागरिकों ने उन्हें रिसीव किया था। हालांकि, मेघालय में BSF के IG ओपी उपाध्याय ने बांग्लादेश पुलिस के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हलुआघाट सेक्टर से किसी के भी सीमा पार करने का कोई सबूत या रिपोर्ट नहीं मिली है।
छात्र नेता ओसमान हादी पर 12 दिसंबर को हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हादी की हत्या ने बांग्लादेश में भारी राजनीतिक उबाल पैदा कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने फैसल को मुख्य आरोपी बनाया। CNN-News18 की रिपोर्ट के अनुसार, फैसल वाकई दुबई में हो सकता है। उसके पास दिसंबर 2022 में जारी 5 साल का मल्टीपल-एंट्री UAE टूरिस्ट वीजा है, जिसे उसने खुद अपनी निजी कमाई से हासिल किया था।