विदेश

इजरायल को नहीं चाहिए जंग!अपनों ने ही नेतन्याहू को घेरा

Tel Aviv Protest | इजरायल में गाजा से युद्ध बंद करने की मांग तेज होती जा रही है. रविवार को हजारों इजरायलियों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू से गाजा युद्ध को समाप्त करने और शेष बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ समझौता करने की मांग की. इजरायल में रविवार का दिन हड़तालों और राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के नाम रहा, जहां पर फिलिस्‍तीनी क्षेत्र में एक नया अभियान शुरू करने की सरकारी योजनाओं को लेकर जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है.