पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पाक आर्मी अफसर को लोह सोशल मीडिया पर जमकर सुना रहे हैं । इस वीडियो में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला पत्रकार को आंख मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पाक आर्मी अफसर का हैरान कर देने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे इस वीडियो में पत्रकार अबसा कोमल, जनरल अहमद शरीफ चौधरी से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगाए उनके गंभीर आरोपों को लेकर सवाल कर रही थीं। उन्होंने पूछा कि इमरान खान को “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा”, “देश विरोधी” और “दिल्ली के इशारे पर काम करने वाला” बताने के पीछे नया क्या है, और क्या आगे किसी बड़ी जानकारी की उम्मीद की जानी चाहिए? जवाब में चौधरी ने मज़ाक करते हुए कहा, “आप एक चौथी बात भी जोड़ दें: वह एक ‘जेहनी मरीज’ (मानसिक रूप से बीमार) भी हैं।” यह कहते हुए उन्होंने मुस्कुरा कर कोमल की ओर आंख मारी। हांलाकि इस वीडियो को लेकर पाक आर्मी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
अहमद शरीफ चौधरी के इस इशारे ने सोशल मीडिया पर तुरंत नाराजगी भड़का दी। एक यूज़र ने X पर लिखा, “वह किसी प्रोफेशनल सैनिक की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं।” दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “यह दिखाता है कि उनकी सेना कितनी गैर-पेशेवर है। यूनिफॉर्म पहनकर कोई सार्वजनिक मंच पर इस तरह आंख कैसे मार सकता है?” तीसरे ने कहा, “और ये पाकिस्तानी आर्मी के जनरल हैं… इसमें हैरानी की बात नहीं कि देश ऐसी हालत में है।”
लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी हाल के महीनों में पाकिस्तानी सेना का प्रमुख चेहरा रहे हैं। वे अक्सर भारत विरोधी बयानों और आक्रामक प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं। इससे पहले मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक छोटे से संघर्ष के दौरान भी वे विवादों में आए थे। इस वरिष्ठ अधिकारी का पारिवारिक बैकग्राउंड भी सवालों के घेरे में रहा है। वे सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के बेटे हैं, जिन्हें आतंकवादी घोषित किया गया था और जिनके बारे में कहा जाता है कि वे ओसामा बिन लादेन के करीबी सहयोगियों में शामिल थे।
ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने इमरान खान के खिलाफ अपने बयान और भी कड़े कर दिए। पिछले हफ्ते इसी प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को “नार्सिसिस्ट” और “मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति” बताया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खान ऐसी कहानी गढ़ रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। चौधरी ने उदाहरण के तौर पर खान की X पर की गई एक पोस्ट का ज़िक्र किया, जिसे उन्होंने पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं के खिलाफ “झूठी कहानी बनाने की सोची-समझी कोशिश” बताया।