Credit Cards

Pakistan Afghanistan Clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के युद्धविराम की घोषणा

Pakistan Afghanistan Border Clash: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, "इस अवधि के दौरान, दोनों पक्ष रचनात्मक बातचीत के जरिए इस जटिल लेकिन सुलझने योग्य मुद्दे का सकारात्मक समाधान खोजने के लिए गंभीर कोशिश करेंगे।" युद्ध विराम पाकिस्तान के समयनुसार शाम 6 बजे और भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे से लागू हुआ

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
Pakistan Afghanistan Clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के युद्धविराम की घोषणा

पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है। यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब दोनों देशों के बीच सीमा पर संघर्ष में दोनों ओर से कई लोग मारे गए हैं। पाकिस्तानी अखबार Dawn ने विदेश कार्यालय के हवाले से कहा है, "तालिबान के अनुरोध पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से आज शाम छह बजे से अगले 48 घंटों के लिए पाकिस्तान सरकार और अफगान तालिबान शासन के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम का फैसला किया गया है।"

विदेश कार्यालय ने कहा, "इस अवधि के दौरान, दोनों पक्ष रचनात्मक बातचीत के जरिए इस जटिल लेकिन सुलझने योग्य मुद्दे का सकारात्मक समाधान खोजने के लिए गंभीर कोशिश करेंगे।" युद्ध विराम पाकिस्तान के समयनुसार शाम 6 बजे और भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे से लागू हुआ।

पाकिस्तान का दावा है कि अफगानिस्तान ने युद्धविराम की मांग की थी। अफगानिस्तान ने अभी तक न तो युद्धविराम पर और न ही पाकिस्तान के इस दावे पर कि किसने अस्थायी रूप से लड़ाई रोकने की मांग की थी, कोई टिप्पणी की है।


अफगानिस्तान सरकार की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। अफगानिस्तान सरकार की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

सरकारी ‘PTV News’ ने पहले बताया था कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत और राजधानी काबुल में "सटीक हमले" किए। सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि इन सटीक हमलों में कई विदेशी और अफगान आतंकवादी मारे गए।

इससे पहले, पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसने अफगान तालिबान के कई हमलों को नाकाम कर दिया और दोनों देशों के बीच सीमा पर हुई झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में 40 से ज्यादा हमलावरों को मार गिराया। सेना ने कहा, "हमले को विफल करते समय 15-20 अफगान तालिबान मारे गए और कई घायल हो गए।"

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार में शुरू किए हवाई हमले, दोनों ओर 5 से ज्यादा लोगों की मौत

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।