India Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का बड़ा बयान सामने आया है। ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने सोमवार को कहा कि, भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कबूल किया है कि, इस संकट को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है और उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
पाकिस्तान को भारत से हमले का डर
पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने इस्लामाबाद में रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "हमने अपनी सेना को मजबूत कर लिया है क्योंकि स्थिति अब काफी गंभीर हो गई है। ऐसे हालात में कुछ रणनीतिक फैसले लेने जरूरी थे और हमने वो फैसले ले लिए हैं।" पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत की तरफ से आक्रामक बयानबाजी बढ़ती जा रही है और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित भारतीय हमले के खतरे के बारे में पहले ही आगाह कर दिया है। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि हमला जल्द हो सकता है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने दो संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में की थी। इस्लामाबाद ने इस हमले में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब देश के अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ ने यह भी चेतावनी दी कि आने वाले दो से चार दिनों में युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त रुख
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी सीमा को बंद करने जैसे सख्त कदम उठाए हैं। वहीं, देशभर में नागरिकों और राजनेताओं की ओर से भी इस हमले का उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी कड़ी कार्रवाई से जवाब देने की मांग उठ रही है। साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। वहीं, 2016 में उरी में सेना के बेस पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेष पॉल वैद ने बयान दिया है कि जल्द ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में वापस मिलाया जाएगा और पाकिस्तान चार हिस्सों में टूट जाएगा।