Saudi Arabia-Pakistan Defence Pact News: सऊदी अरब के साथ एक ऐतिहासिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार (18 सितंबर) को कहा कि इस व्यवस्था में शामिल होने के लिए अन्य देशों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अनुसार उनमें से किसी भी देश पर किसी भी हमले को दोनों के विरुद्ध आक्रमण माना जाएगा।