G20 Meeting In Johannesburg: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानसबर्ग में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। पीएम मोदी ने इसे वैश्विक प्रगति और समृद्धि के प्रति भारत की साझा प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर बताया। PM मोदी ने ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात के बाद कहा कि इस साल भारत-यूके साझेदारी में नई ऊर्जा आई है जिसे हम आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और कहा कि भारत-फ्रांस संबंध वैश्विक भलाई के लिए एक शक्ति बने हुए हैं।
वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और जर्मन चांसलर फ्रीड्रिच मर्ज से भी उनकी मुलाकात हुई, मर्ज से बातचीत के दौरान उन्होंने व्यापार, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर जोर दिया।
दक्षिण कोरिया के साथ है 'स्पेशल रणनीतिक साझेदारी'
पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग, मलेशिया के PM अनवर इब्राहिम, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, और सिंगापुर के समकक्ष लॉरेंस वोंग सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दक्षिण कोरियाई नेता के साथ इस वर्ष की यह दूसरी बैठक 'विशेष रणनीतिक साझेदारी' की मजबूत गति को दर्शाती है, जबकि मलेशिया के साथ उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर सहमति व्यक्त की। ब्राजील के राष्ट्रपति से मिलकर उन्होंने व्यापार और सांस्कृतिक संपर्कों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने अंगोला, इथियोपिया और सिएरा लियोन जैसे अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने इन देशों के साथ विकास सहयोग और मित्रता को महत्व देने की बात दोहराई।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मिले पीएम मोदी
PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक डॉ. न्गोजी ओकोंजो-इवेला, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस से भी मुलाकात की। मुख्य सत्र को संबोधित करते हुए, PM मोदी ने विकास के वैश्विक मापदंडों पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया और दो महत्वपूर्ण पहलें प्रस्तावित कीं: ड्रग-आतंक के गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए G20 पहल तथा एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रतिक्रिया टीम के गठन का प्रस्ताव। सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर PM मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को गर्मजोशी से स्वागत और इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।