Get App

'30 दिन के सीजफायर में पूरी तरह रोक दी जाए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई' ट्रंप से बातचीत से पहले पुतिन ने रख दी ये कैसी शर्त

Russia Ukraine War Ceasefire: रूसी राष्ट्रपति चाहते हैं कि यूक्रेन को न केवल अमेरिका से बल्कि यूरोप से भी हथियारों की सप्लाई रोकी जाए, लेकिन वे यूक्रेन को अमेरिकी सहायता रोकने को प्राथमिकता दे रहे हैं। यूरोप में कई लोगों को चिंता है कि ट्रंप पुतिन की मांगों के आगे झुक जाएंगे, क्योंकि वे सालों से रूस की तारीफ करते आए हैं

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 8:28 PM
Story continues below Advertisement
पुतिन ने ट्रंप से बातचीत से पहले रखी नई शर्त: '30 दिन के सीजफायर के दौरान यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोक दी जाए'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीज फायर करने से पहले अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं। पुतिन ने मांग की है कि उनके ट्रंप की ओर से जो 30 दिन के युद्धविराम का ऑफर दिया गया है, उस दौरान यूक्रेन को सभी हथियारों की सप्लाई रोक देनी चाहिए। क्रेमलिन ने कहा कि दोनों नेता मंगलवार शाम (IST) को फोन पर बात करेंगे। रूसी राष्ट्रपति चाहते हैं कि यूक्रेन को न केवल अमेरिका से बल्कि यूरोप से भी हथियारों की सप्लाई रोकी जाए, लेकिन वे यूक्रेन को अमेरिकी सहायता रोकने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Bloomberg News की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि यूरोपीय देश हथियारों की सप्लाई रोकना नहीं चाहते, क्योंकि इससे रूस को फिर से हथियार जुटाने का मौका मिल जाएगा और जबकि यूक्रेन ऐसा नहीं कर पाएगा।

यूरोप में कई लोगों को चिंता है कि ट्रंप पुतिन की मांगों के आगे झुक जाएंगे, क्योंकि वे सालों से रूस की तारीफ करते आए हैं।


पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने न्यूज आउटलेट के हवाले से कहा, "हम इसे मुश्किल दौर में यूक्रेनी सेना को विराम देने की कोशिश के रूप में देखते हैं। रूसी सेना सभी मोर्चों पर आगे बढ़ रही है और इन परिस्थितियों में युद्ध विराम को यूक्रेन को अपनी स्थिति मजबूत करने का एक तरीका माना जा सकता है।"

वाशिंगटन और मॉस्को ने हाल की बातचीत के बारे में आशा जताई है, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या ट्रंप पुतिन को अमेरिका के 30-दिन के युद्धविराम के ऑफर के लिए राजी कर पाते हैं, जबकि रूस के आक्रमण को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं।

यूक्रेन ने भी की रूस से युद्धविराम मानने की अपील

कीव ने भी मंगलवार को रूस से युद्धविराम स्वीकार करने का आग्रह किया।

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिगा ने कहा, "रूस के लिए यह दिखाने का समय आ गया है कि क्या वह असल में शांति चाहता है। हमें उम्मीद है कि रूसी पक्ष बिना शर्त इस प्रस्ताव पर सहमत होगा।"

यूक्रेन के वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि पुतिन शांति नहीं चाहते हैं और लड़ाई रुकने से पहले सैन्य रूप से बेहतर स्थिति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

पुतिन ने कहा है कि युद्ध विराम से केवल कीव को ही लाभ होगा और मॉस्को ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह इस पर संशय में है।

अमेरिका ने साफ कर दिया है कि किसी भी समझौते में यूक्रेन को शायद अपना इलाका छोड़ना पड़ेगा, और यूरोपीय देश चिंतित हैं कि ट्रंप कीव को गलत समझौते के लिए मजबूर करेंगे।

जेलेंस्की ने वीकेंड में कहा कि इलाकों पर कोई भी चर्चा युद्ध विराम के बाद ही बातचीत की मेज पर होनी चाहिए।

Israel Gaza Strike: गाजा में इजरायल के हमले में हमास सरकार का प्रमुख ढेर, एक बंधक समेत 400 लोगों की मौत

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 8:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।