Get App

पाकिस्तान में कोहराम, लाहौर में भयानक हिंसा में 15 लोगों की मौत...TLP प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प

Tehreek-e-Labbaik Pakistan Protest: पाकिस्तान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुरीदके के पास पुलिस और तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:52 PM
पाकिस्तान में कोहराम, लाहौर में भयानक हिंसा में 15 लोगों की मौत...TLP प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प
Pakistan Tehreek-e-Labbaik Protest: पाकिस्तान का हालत इस समय खराब है और वो चौतरफा मार झेल रहा है।

Tehreek-e-Labbaik Pakistan Protest: पाकिस्तान का हालत इस समय खराब है और वो चोतरफा मार झेल रहा है। पहले अफगानिस्तान के साथ संघर्ष और अब अपने ही लोगों से वहां की घिर गई है। पाकिस्तान में इस समय बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को लाहौर और मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई है जिसमें 15 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

15 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुरीदके के पास पुलिस और तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। रातभर चली इस कार्रवाई में पुलिस ने टीएलपी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आँसू गैस के गोले दागे। यह झड़प उस वक्त हुई जब पार्टी प्रमुख साद हुसैन रिज़वी की अगुवाई में इस्लामी संगठन का मार्च लाहौर से आगे बढ़ रहा था।

बड़े पैमाने विरोध प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें