Tiktok Sale Deal: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (Tiktok) की बिक्री के लिए इसकी चाइनीज पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के साथ जल्द ही सौदा होने वाला है। अमरीकी राष्ट्रपति के मुताबिक यह सौदा डेडलाइन बीतने से पहले होगा और इसकी डेडलाइन शनिवार को है। इस ऐप के अमरीका में करीब 17 करोड़ यूजर्स हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में इसकी बिक्री के 5 अप्रैल की डेडलाइन फिक्स की थी। इस तारीख के पहले टिकटॉक को गैर-चाइनीज खरीदार खोजना है और अगर ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कानूनों के तहत इस पर प्रतिबंध लग सकता है।
Donald Trump की कोशिश, बंद न हो Tiktok
एयरफोर्स वन पर रविवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा कि टिकटॉक के कई खरीदार हैं। इसे लेकर काफी दिलचस्पी दिख रही है और वह खुद चाहते हैं कि टिकटॉक चलता रहे। न्यूज एजेंस रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को खुलासा किया था कि टिकटॉक के अमरीकी कारोबार में ब्लैकस्टोन छोटे निवेश की योजना बना रही है। इसके लिए यह मौजूदा गैर-चाइनीज शेयरहोल्डर्स से बातचीत कर रही है।
US vs China: इस कारण बिक्री की आई नौबत
अमरीका का कहना है कि टिकटॉक पर बाईटडांस का मालिकाना हक है तो चीन सरकार इसका गलत इस्तेमाल कर सकती है। अमरीका को आशंका है कि चीन सरकार इस ऐप के जरिए अमेरिका में असंतोष बढ़ा सकती है और अमरीकियों का डेटा कलेक्ट कर सकती है। ऐसे में पिछले साल वर्ष 2024 में भारी समर्थन के साथ एक कानून पास कर 19 जनवरी 2025 तक बाइटडांस को टिकटॉक में अपनी हिस्सेदारी बेचने को कहा गया। हालांकि ट्रंप ने इस समय सीमा को बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया और वह इसे आगे बढ़ाने को भी तैयार हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि सौदे को मंजूरी देने में चीन की भूमिका अहम रहेगी तो इसे लेकर वह टैरिफ में कटौती या कुछ और भी दे सकते हैं।