Credit Cards

Apple, Google ऐप स्टोर पर TikTok की हुई वापसी

Apple, Google और Oracle जैसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को प्रोटेक्टिंग अमेरिकंस फ्रॉम फॉरेन एनिवर्सरी कंट्रोल एप्लीकेशन एक्ट के उल्लंघन के लिए कठोर सजा भी भुगतनी पड़ सकता था। इस कानून पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अप्रैल में हस्ताक्षर किए थे। TikTok ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार किया और बाइडन प्रशासन के हस्तक्षेप न करने तक अमेरिका में ऐप को बंद करने की धमकी दी

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
Apple, Google ऐप स्टोर पर TikTok की हुई वापसी

Apple और Google ऐप स्टोर पर गुरुवार शाम को TikTok की वापसी हो गई। चीन के इस सोशल मीडिया ऐप को 18 जनवरी को दोनों स्टोर्स से हटा दिया गया था, जिसके कुछ ही देर बाद TikTok के नेतृत्व ने अगले दिन लागू होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के जवाब में अमेरिका में अस्थायी रूप से सर्विस रोक दी थी। लगभग एक महीने बाद, टिकटॉक एक बार फिर ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

Apple, Google और Oracle जैसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को प्रोटेक्टिंग अमेरिकंस फ्रॉम फॉरेन एनिवर्सरी कंट्रोल एप्लीकेशन एक्ट के उल्लंघन के लिए कठोर सजा भी भुगतनी पड़ सकता था।

इस कानून पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अप्रैल में हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत चीन की कंपनी बाइटडांस को 19 जनवरी तक अमेरिका में टिकटॉक का कामकाज बेचना होगा या फिर देश में ऐप पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जाएगा।


टिकटॉक ने तर्क दिया है कि कानून उसके 170 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी यूजर्स के फर्स्ट अमेंडमेंट राइट का उल्लंघन करता है, जबकि अमेरिकी सरकार का कहना है कि बाइटडांस का मालिकाना हक और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ इसके कथित संबंध की वजह से ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी जनवरी में बाइडन प्रशासन का पक्ष लिया और एक ऑपिनयन में कहा, "कांग्रेस ने तय किया है कि TikTok के डेटा कलेक्शन तरीकों और एक विदेशी प्रतिद्वंद्वी के साथ संबंध को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए रेगुलेशन जरूर है।"

TikTok ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार किया और बाइडन प्रशासन के हस्तक्षेप न करने तक अमेरिका में ऐप को बंद करने की धमकी दी।

Eleganz Interiors IPO Listing: अपर सर्किट पर भी नहीं होगा मुनाफा, 6% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद और टूटे शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।