Peter Navarro: भारत-अमेरिका के बीच आज होगी ट्रेड डील पर बातचीत, ट्रंप के सलाहकार बोले- 'भारत वार्ता की मेज पर आ रहा है'

Indo-US Trade Talks: पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी से जल्द ही बात करने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें यकीन है कि दोनों देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल नहीं होगा।ट्रंप के पोस्ट के जवाब में PM मोदी ने अमेरिका को भारत का 'करीबी दोस्त' और 'नेचुरल सहयोगी' बताया

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
आज अमेरिका के दक्षिण एशिया व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच, भारतीय मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे

Indo-US Trade Talks: अमेरिका के साथ जारी व्यापारिक मतभेदों को दूर करने के लिए भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता मंगलवार को नई दिल्ली में शुरू हो रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी पीटर नवारो ने कहा है कि 'भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है।' यह टिप्पणी ट्रंप के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देश व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।

पीटर नवारो ने भारत पर लगाए थे आरोप

पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत पर व्यापार के मोर्चे पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने पहले भारत को 'टैरिफ का महाराजा' कहा था और अब उन्होंने फिर दोहराया कि किसी भी प्रमुख देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा टैरिफ है। नवारो ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत के 'गैर-टैरिफ बैरियर' भी बहुत ज्यादा हैं, जिनसे अमेरिका को निपटना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भी भारत पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिका को भारत के साथ 'अनुचित व्यापार' की जरूरत नहीं है और भारत को अमेरिकी बाजारों और स्कूलों तक पहुंच की 'सख्त जरूरत है'।


ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट पर PM मोदी ने दिया था रिप्लाई

नवारो के इन बयानों के विपरीत, दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की प्रतिक्रिया काफी पॉजिटिव रही है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी से जल्द ही बात करने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें यकीन है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल नहीं होगा।

ट्रंप के पोस्ट के जवाब में PM मोदी ने अमेरिका को भारत का 'करीबी दोस्त' और 'नेचुरल सहयोगी' बताया, और कहा कि व्यापार वार्ता को जल्द से जल्द पूरा करने पर काम चल रहा है। इस वार्ता के लिए, अमेरिका के दक्षिण एशिया व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच, भारतीय मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में 27 अगस्त से भारत पर 25% का एक्सट्रा टैरिफ लगाया था, जिसे भारत ने 'अनुचित, अन्यायपूर्ण और अनुचित' बताया था।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 16, 2025 8:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।