Trump Tariffs: ट्रंप ने लीबिया, इराक और अल्जीरिया समेत 6 देशों पर लगाए 30% तक के नए टैरिफ

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पक्ष में वैश्विक व्यापार के डायनामिक्स को एक बार फिर से एस्टेब्लिश करने के व्यापक अभियान के तहत ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया है कि जिन देशों के साथ अमेरिका का लगातार व्यापार घाटा है, वे USA का फायदा उठा रहे हैं

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
यह घोषणा डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 14 अन्य देशों को टैरिफ संबंधी सूचनाएं भेजने के कुछ दिनों बाद आई है

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 नए देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने अमेरिकी गुड्स के लिए 'फेयर और रेसिप्रोकल' ट्रीटमेंट सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनी आक्रामक व्यापार रणनीति को तेज किया है। इसी कड़ी में अल्जीरिया, इराक और लीबिया पर 30 प्रतिशत का नया टैरिफ, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25 प्रतिशत और फिलीपींस पर 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है।

14 देशों को पहले दी थी सूचना, अब और देशों पर लगाए टैरिफ

यह घोषणा डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 14 अन्य देशों को टैरिफ संबंधी सूचनाएं भेजने के कुछ दिनों बाद आई है। इन देशों के नेताओं को लगातार अमेरिकी व्यापार घाटे और प्रशासन द्वारा अमेरिकी निर्यात के लिए अनुचित बाधाओं के जवाब में नए टैरिफ के बारे में सूचित किया गया था। 6 नए देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद ट्रंप ने अब तक कुल 20 देशों के लिए टैरिफ का ऐलान कर दिया है।


टैरिफ लागू करने की समय सीमा में किया गया बदलाव

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर टैरिफ के कार्यान्वयन में देरी के लिए एक कार्यकारी कार्रवाई पर हस्ताक्षर किए थे। मूल रूप से ये शुल्क बुधवार से लागू होने वाले थे, लेकिन अब इनकी प्रभावी तारीख 1 अगस्त कर दी गई है। हालांकि चीन को इससे राहत नहीं मिली है और उसके लिए टैरिफ लागू हो चुके है। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह समय सीमा निश्चित है, तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं कहूंगा कि निश्चित है, लेकिन 100% निश्चित नहीं है। अगर वे फोन करते हैं और कहते हैं कि वे कुछ अलग तरीके से करना चाहेंगे, तो हम उसके लिए खुले रहेंगे।'

ट्रंप ने क्यों लगा रहे टैरिफ?

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पक्ष में वैश्विक व्यापार के डायनामिक्स को एक बार फिर से एस्टेब्लिश करने के व्यापक अभियान के तहत ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया है कि जिन देशों के साथ लगातार व्यापार घाटा है, वे संयुक्त राज्य अमेरिका का फायदा उठा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने विदेशी कंपनियों को टैरिफ से बचने के लिए मैन्युफैक्चरिंग को अमेरिका में ट्रांसफर करने के लिए प्रोत्साहित किया है। बता दें कि इस सप्ताह जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों पर टैरिफ की घोषणा की गई। कुछ देशों पर तो 40 प्रतिशत तक के टैरिफ की चेतावनी मिली।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 09, 2025 9:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।