अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास के पास उनके 20 प्वाइंट वाले शांति प्रस्ताव का जवाब देने के लिए सिर्फ 3-4 दिन हैं। इस प्लान में युद्धविराम, 72 घंटे के भीतर हमास से बंधकों की रिहाई, हमास का निरस्त्रीकरण (हथियार छोड़ना) और धीरे-धीरे इजरायल का गाजा से हटना शामिल है। साथ ही, ट्रंप ने यह भी कहा है कि युद्ध के बाद एक अंतरिम प्रशासन बनेगा, जिसकी अगुवाई वे खुद करेंगे।
व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि बाकी सभी पक्ष इस शांति योजना पर सहमत हैं, अब बस हमास का इंतजार है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "अरब देश तैयार हैं, मुस्लिम देश भी तैयार हैं, इजरायल भी तैयार है। अब गेंद हमास के पाले में है। अगर वो नहीं माने, तो नतीजा बहुत दुखद होगा।"
ट्रंप ने यह बयान अपने शांति प्रस्ताव पेश करने के अगले दिन दिया। उधर, एक फिलिस्तीनी सूत्र ने बताया कि हमास अपने राजनीतिक और सैन्य नेताओं के साथ अंदर और बाहर बैठकों में चर्चा कर रहा है, और ये बातचीत कई दिन चल सकती है क्योंकि मामला बहुत जटिल है।
सोमवार को ट्रंप ने अपने शांति प्लान को दुनिया की "सबसे खूबसूरत और शायद सभ्यता के इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक" बताया।
इसी दौरान ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "मैं आपके इस शांति प्लान का समर्थन करता हूं, क्योंकि ये हमारी युद्ध की शर्तों को पूरा करता है। लेकिन अगर हमास ने इसे ठुकरा दिया या दिखावे के लिए मानकर बाद में इसे बिगाड़ने की कोशिश की, तो इजरायल अकेले ही युद्ध खत्म करेगा।"
गाजा में ये युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुआ था। उस हमले में इजरायल में 1,219 लोग मारे गए थे। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा को तबाह कर दिया और फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 66,055 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।